Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Sultanpur, a jackal dragged an infant girl from her mother's cot, she died due to the attack.

सुलतानपुर में दुधमुंही बच्ची को मां की चारपाई से घसीट ले गया सियार, हमले से मौत

यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच सुलतानपुर में भी सियार के हमले में एक बच्ची की जान जाने की खबर सामने आ रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच में भेड़िए के आतंक के बीच सुलतानपुर में दूध मुंही बच्ची को आधी रात को मां की चारपाई से सियार घसीट ले गया। चिल्लाने की आवाज पर मां और पिता दौड़े तो सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया। इलाज के लिए सीएससी लाने पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के दियरा कोड़रिया गांव के मोनू अपनी पत्नी अनवरी अपनी दूध मुंही बच्ची 2 माह काजल के साथ छप्पर युक्त मकान मे चारपाई पर लेटी थी। बगल की चारपाई पर पिता मोनू भी बच्चों के साथ लेटा था। आधी रात को दुध्रमुंही काजल को सियार चारपाई से लगभग 60 मीटर घसीट ले गया। उसके चिल्लाने की आवाज पर उसके माता-पिता खेत की तरफ दौड़े सियार उसे छोड़कर भाग गया। रात में ही बच्ची को इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर लाया गया। सर में घाव था चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। 

सूचना पर सुबह एसडीम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा, डीएफओ अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बीके यादव, उप निरीक्षक वन विभाग चंद्रप्रकाश घटना की जांच पड़ताल की। थानध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजा। डीएफओ ने बताया कि टीम लगाकर जांच की जा रही ।है ग्रामीणों के मुताबिक सियार से घटना बताई जा रही है। देखने से जंगली जानवर लग रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें