Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Lucknow, a woman was stabbed multiple times with knife in the house of a former MLA from Barabanki

पूर्व विधायक के घर में युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार, कौन है हमलावर, तलाश में लगी पुलिस

  • लखनऊ में बाराबंकी के पूर्व विधायक हरगोविंद के मड़ियांव शंकरपुरवा स्थित घर में घुस कर युवती पर एक युवक ने चाकू से हमला किया। वारदात के हमलावर भाग गया है। पुलिस तलाश कर रही है कि हमला कौन है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक के घर में युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार, कौन है हमलावर, तलाश में लगी पुलिस

बाराबंकी के पूर्व विधायक हरगोविंद के लखनऊ के मड़ियांव शंकरपुरवा स्थित घर में घुस कर रुबी (22) पर एक युवक ने चाकू से हमला किया। गले में चाकू लगने से युवती दर्द से चिल्ला उठी। शोर होने पर पड़ोसियों को आते देख हमलावर बाइक छोड़ कर भाग गया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने रुबी को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बाइक नम्बर के आधार पर पुलिस हमलावर को तलाश रही है।

सीतापुर संदना निवासी नसरीन बेटी रुबी, पोती इलमा और रिश्तेदार नसीम के साथ शंकरपुरवा स्थित पूर्व विधायक के मकान में रहती हैं। नसरीन सुबह घरों में काम करने गई थी। नसीम ऑटो चलाने के लिए निकला था। रुबी घर में अकेले थी। सुबह करीब 11 बजे एक युवक बाइक से पूर्व विधायक के घर पहुंचा। मकान में दाखिल होते ही हमलावर ने चाकू से रुबी पर ताबड़तोड़ कई वार किए। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। रुबी की चीख सुन कर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। जिन्हें आते देख हमलावर बाइक छोड़ कर भाग गया।

गला रेतने के साथ ठुड्डी पर किए वार

वारदात के वक्त रुबी के साथ भतीजी इलमा भी मौजूद थी। बुआ पर को घायल देख वह शोर मचाते हुए हमलावर के पीछे दौड़ी। पड़ोसियों ने भी हमलावर युवक को दबोचने का प्रयास किया। इस बीच हमलावर भाग निकला। आरोपी ने रुबी का गला रेतने के साथ हुई ठुड्डी और हाथ पर भी चाकू से वार किए थे।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड संग होटल में रुका था राजस्थान का व्यापारी, बाथरूम में मिला नंगा शव
ये भी पढ़ें:लखनऊ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्र
ये भी पढ़ें:लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, निकलने पहले जान लें, इधर से न जाएं

एक हफ्ते में दो बार आया था घर

पूर्व विधायक के घर में युवती पर हमला होने की सूचना पर एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे, एसीपी अलीगंज बृजनारायण सिंह और इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावर दो बार पहले भी आ चुका है। लेकिन युवक कौन है। कहां रहता है। इसके बारे में परिवार को जानकारी नहीं है। रुबी की हालत में सुधार होने के बाद ही हमलावर का पता चल सकेगा।

महिला के नाम पर है बाइक

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मौके से एक बाइक मिली थी। जिसका रजिस्ट्रेशन बीकेटी निवासी महिला के नाम पर है। महिला से पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

रहने के लिए पूर्व विधायक ने दिया था मकान

अतिक्रमण अभियान में नसरीन की झोपड़ी उजड़ गई थी। इसके बाद पूर्व विधायक हरगोविंद ने नसरीन को शंकरपुरवा स्थित मकान रहने के लिए दिया था। वह नसरीन से किराया भी नहीं लेते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें