Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Aligarh, when the vehicles were not removed from the road, a dog was set loose on the wedding party

रास्ते से गाड़ियां नहीं हटाईं तो बारातियों पर छोड़ा कुत्ता, 6 को काट कर किया घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रास्ते में गाड़ियां खड़ी करने पर गुस्साए व्यक्ति ने बारातियों पर अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने कई बारातियों और घरातियों को काट लिया। 6 लोग घायल हो गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:08 AM
share Share

अलीगढ़ में अजीब मामला सामने आया है। घर के रास्ते में गाड़ियां खड़ी करने पर गुस्साए व्यक्ति ने बारातियों पर अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने कई बारातियों और घरातियों को काट लिया। 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गांव महगौरा के माजरा मढ़ी में 12 नवंबर को अशोक कुमार यादव की शादी थी। हरियाणा के बल्लभगढ़ से बारात आई थी। घर पर ही देर रात करीब दस बजे जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। बारातियों और रिश्तेदारों ने घर के बाहर गली में एक तरफ गाड़ियां लगा रखीं थी। तभी गांव का ही हरेंद्र यादव खेत से अपना ट्रैक्टर लेकर आया। गली में वाहनों के खड़े होने पर उसने हटाने को लेकर कहा लेकिन जब गाड़ियां नहीं हटीं तो वह बारातियों और घरातियों से गाली-गलौज करने लगा। ट्रैक्टर को छोड़कर धमकी देते हुए घर चला गया।

आरोपी हरेंद्र घर से अपने पालतू कुत्ते को लेकर आया और बारातियों पर छोड़ दिया। कुत्ते ने दुल्हन के पिता, चाचा, जीजा, भतीजे, भांजे समेत और कई बारातियों को काट लिया। इस दौरान कुत्ते को आरोपी का पिता रामबाबू भी उकसा रहा था जिससे कुत्ते अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर अरुण ने बताया कि कुत्ते के हमले में छह लोग घायल हुए थे। इसमें कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें