अखिलेश यूपी में कहें न कि कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे, दिल्ली चुनाव में सपा के स्टैंड पर भड़के इमरान मसूद
- दिल्ली में सपा के स्टैंड को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने अपनी नाराजगी जताई है। इमरान मसूद ने कहा कि यह अखिलेश यादव जी का अपना फैसला है, वह यूपी में भी कहें न कि हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे। इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में 43 सीटें राहुल गांधी के दम पर जीतकर आए हैं।
Imran Masood spoke on Akhilesh Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस की बजाए आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसके पीछे तर्क यह दे रहे हैं कि इंडिया गठबंधन बनते वक्त ही तय हुआ था कि भाजपा को हराने के लिए जिस प्रदेश में जो मजबूत होगा उसे समर्थन दिया जाएगा। चूंकि दिल्ली में आप मजबूत है इसलिए सपा उसे समर्थन देगी। अब इस स्टैंड को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद इमरान मसूद ने अपनी नाराजगी जताई है। इमरान मसूद ने कहा कि यह अखिलेश यादव जी का अपना फैसला है लेकिन वह यूपी में भी कहें न कि हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे। इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में 43 सीटें राहुल गांधी के दम पर जीतकर आए हैं।
एक निजी चैनल से बातचीत में इमरान मसूद ने कहा, 'ये अखिलेश जी का फैसला है, हमारा फैसला थोड़ी न है। अखिलेश जी जानें। उत्तर प्रदेश में भी कहें न कि कांग्रेस के साथ हम नहीं रहेंगे। तब समझ में आएगी बात। उत्तर प्रदेश की 43 सीट जीतकर हम लोग आए हैं। ये कांग्रेस का दम है। राहुल जी के नाम पर जीतकर हम लोग आए हैं।' इमरान मसूद ने कहा कि अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि दिल्ली में आप का साथ देने का मतलब यह नहीं है कि वो कांग्रेस के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़ें: 'जय बजरंग बली दोस्तों', वर्दी में गदा पर विवाद में आए संभल के CO ने दिया जवाब; शेयर कीं तस्वीरें
दिल्ली के रण में 1490 प्रत्याशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। आखिरी दिन खबर लिखे जाने तक कुल 615 नामांकन दाखिल किए गए। अब तक कुल 1490 नामांकन दाखिल हुए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें सभी रिटर्निंग ऑफिसर के यहां देर शाम तक नामांकन प्रक्रिया चली है। इसके चलते अभी नामांकन संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
दो दिन नाम वापसी के लिए आरक्षित
दिल्ली में बीते 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हुआ था। गुरुवार तक कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 17 जनवरी को नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख थी। अब चुनाव आयोग 18 जनवरी को नामांकन दस्तावेजों की जांच करेगा। उसमें सभी दस्तावेज सही पाए जाने वालों को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। उसके बाद 19 और 20 जनवरी को यानि दो दिन उम्मीदवार चाहे तो अपनी नामांकन वापस ले सकते हैं।