लखनऊ में बसपा की अहम बैठक में आज, मायावती उपचुनाव को लेकर करेंगी मंथन
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बसपा की अहम बैठक होगी। इस दौरान सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ कोआर्डिनेटरों, बसपा व बामसेफ जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। मायावती उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगी। इसमें प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ कोआर्डिनेटरों, बसपा व बामसेफ जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। यूपी उपचुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। मायावती उपचुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगी। इस साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देंगी।
बैठक पार्टी कार्यालय 12 माल एवेन्यू में 11 बजे से शुरू होगी। बसपा सुप्रीमो बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही गांवों में चौपाल लगाने के बारे में जानकारी करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दी गई पुस्तक के बारे में किए जा रहे प्रचार की भी समीक्षा करेंगी। विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे प्रचार के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश देंगी। मायावती विधानसभा उपचुनाव में हर हाल में पार्टी को जीत दिलाना चाहती हैं। इसीलिए हर माह लगभग एक बैठकें बुला रही हैं।
मायावती ने एक देश एक चुनाव का किया समर्थन
इससे पहले बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ‘एक देश एक चुनाव व्यवस्था पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है। मायावती ने कहा है कि एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बुधवार को मंजूरी दी गई। हमारी पार्टी का स्टैंड इसको लेकर सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना चाहिए।