आईआईटी छात्रा रेप केस: चार प्रोफेसरों और कर्मचारियों के बयान दर्ज, विजिटर रजिस्टर जब्त
- पीड़िता का मेडिकल सोमवार को होगा। देर रात तक एसआईटी टीम जांच में जुटी रही। संस्थान की ओर से मुहैया कराए गए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। IIT की पीएचडी छात्रा ने ACP कलक्टरगंज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व वाली एसआईटी कर रही है।
IIT Student Rape Case: आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म मामले में शनिवार को एसआईटी ने आईआईटी के चार प्रोफेसरों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। विजिटर रजिस्टर जब्त कर लिया गया। आने-जाने वालों का उससे मिलान किया जा रहा है। पीड़िता की ओर से दर्ज को पढ़कर भी सुनाया गया। उसका मेडिकल सोमवार को होगा। देर रात तक एसआईटी टीम जांच में जुटी रही। संस्थान की ओर से मुहैया कराए गए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। आईआईटी पीएचडी छात्रा ने एसीपी कलक्टरगंज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व वाली एसआईटी कर रही है।
एडीसीपी अर्चना सिंह ने शनिवार को आईआईटी पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने सीथ्रीआई हब में प्रोफेसर और कर्मचारियों से पूछताछ की। देर शाम तक बयान लिए गए। एसआईटी ने आने-जाने वाले लोगों का रजिस्टर जब्त किया। उसमें दर्ज नाम में मोहसिन और छात्रा की आवाजाही को देखा गया। देर रात एसआईटी ने आईआईटी में अन्य लोगों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन और छात्रा की मुलाकात और आने-जाने को देखा गया।
पूर्व आईपीएस ने कराई मुलाकात, खुद को बताया रईस
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मोहसिन से पीड़िता की मुलाकात कमिश्नरेट में तैनात रहे पूर्व आईपीएस अफसर ने कराई थी। मोहसिन छात्रा से लगातार मुलाकात करता रहा। धीरे-धीरे दोनों रिलेशन में बंध गए। इस बीच मोहसिन के बेटा हो गया जिसके बाद मामला सामने आ गया। इसके बाद पीड़िता मोहसिन के घर गई थी। छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मोहसिन ने उसे बताया था कि वह बहुत पैसे वाला है। उसका सेवन बीएचके का फ्लैट है और वह पत्नी से अलग रहता है। एक ही छत के नीचे रहने पर अलग कैसे रहते हैं इस पर मोहसिन ने बताया कि सेवन बीएचके में कमरे दूर-दूर हैं। हम लोगों के बीच कोई रिलेशन नहीं है।
इमरजेंसी स्लॉट में पत्नी की जगह छात्रा का नंबर
आईआईटी छात्रा ने कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया पर आरोपी से हुई चैटिंग जैसे सबूत एसआईटी को सौंपे। जांच टीम को एसीपी का आई कार्ड मिला है इसमें इमरजेंसी नंबर वाले स्लॉट में पत्नी की जगह छात्रा का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए। एसआईटी को पता चला कि मोहसिन पीड़िता से बात करने के लिए अलग नंबर रखता था।
छात्रा का सील मोबाइल खोलेगा अहम राज
एसआईटी ने छात्रा का मोबाइल सील कर दिया है। अब फोरेंसिक और एसआईटी की टीम मोबाइल में छात्रा और मोहसिन के बीच बातचीत और मैसेज को क्रॉस चेक करेगी। मोहसिन और छात्रा की चैटिंग को देखा जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस की प्राथमिक जांच में मोबाइल में 50 से ज्यादा चैटिंग, फोटो और मैसेज मिले हैं जिसे दोनों तरफ से भेजा और किया गया है।
मुझे मानसिक बीमार बता रहे, खुद की हालत देखें
छात्रा ने बयान के दौरान बताया कि वह 20-20 घंटे पढ़ाई करती है। ऐसे में रूटीन बदल जाता है केवल चार घंटे सोने की वजह से किसी का भी फेस नॉर्मल नहीं रहता है। ऐसे में अगर मोहसिन मेरे ऊपर मानसिक विक्षिप्त होने का आरोप लगा रहे हैं तो उनकी सोच पर मुझे तरस आ रहा है। मेरे मेंटल होने की बात तब सोचनी चाहिए थी जब उन्होंने मेरे साथ दोस्ती की थी। सोचना तब चाहिए था जब विदेश जाकर मेरे साथ रहने का प्लान बनाया था। छात्रा ने कहा कि मोहसिन का प्लान था कि पीएचडी करने के बाद वह मेरे साथ विदेश में जाकर बस जाएगा। मोहसिन ने लखनऊ में पहली पत्नी और विदेश में मुझे दूसरी पत्नी के रूप में रखने का प्लान बनाया था।
पीड़िता ने जमा की थी एसीपी मोहसिन खान की फीस
पीड़िता ने एसआईटी को बताया कि उसने खुद मोहसिन की पीएचडी फीस जमा की थी। वह बार-बार उस पर थीसेस लिखने का जोर डाल रहा था। इसलिए वह उसकी मदद करती थी। फिर भी मोहसिन ने मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया। अब मैं उसे सबक सिखाऊंगी। मेरी मदद के बिना मोहसिन पीएचडी पूरी ही नहीं कर पाते थे। वह दिनभर व्यस्त रहते थे। आईआईटी में रोक नहीं थी। इसलिए रात में आते थे। शातिर दिमाग मोहसिन ने रिपोर्ट दर्ज होने से पहले हैलट में इलाज के लिए न्यूरो के डॉक्टर को दिखाया था। गुरुवार को रिपोर्ट लिखे जाने से पहले मोहसिन शाम 339 बजे हैलट अस्पताल आया था। वहां पर उसने रीढ़ की हड्डी, पीठ और गर्दन में दर्द बताकर न्यूरो के डॉक्टरों को दिखाया। हैलट में बकायदा इलाज का मोहसिन ने परचा भी बनवाया। हैलट से मोहसिन को रेफर किया गया था।
क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस आयुक्त कानून हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। आईआईटी में बयान और जांच की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रजिस्टर लिया गया है। अब सोमवार को छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा।