तू मेरी न हुई तो चेहरे पर डाल दूंगा तेजाब...कॉलेज जा रही छात्रा को रेप के आरोपी ने दी धमकी
- यूपी के मुरादाबाद में एक युवक ने छात्रा को फंसाकर उससे रेप किया। इसके बाद उसे अश्लील फोटो वायरल कर दिए। छात्रा ने जब युवक से पीछा छुड़ाया तो उस पर तेजाब डालने की धमकी देने लगा।
मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी लॉ कॉलेज की छात्रा ने बिलारी क्षेत्र निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कॉलेज जाते समय उसका रास्ता रोक कर तमंचा दिखाकर धमकाया। तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दी। उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
थाना बिलारी के रौंडाझौंड़ा चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मूंढापांडे क्षेत्र के ही लॉ कॉलेज की छात्रा है। पीड़िता के अनुसार बिलारी थाना क्षेत्र के गांव जट नगलिया निवासी आदित्य उर्फ बाबू उसके संपर्क में आ गया था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी फाटो खींच कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल करता रहा। आरोपी की हरकतों से पीड़िता का कॉलेज आना-जाना भी दुश्वार हो गया। पीड़िता के अनुसार दो अगस्त को वह कॉलेज जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आदित्य उर्फ बाबू ने उसे रोक लिया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि कॉलेज मत जा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने तमंचा निकाल कर उसके ऊपर तान दिया और कहने लगा कि यदि तू मेरी नहीं हुई तो तेरे चेहरे पर तेजाब डाल कर बदसूरत बना दूंगा। जिससे पीड़िता डर गई और घर पहुंच कर परिवार वालों को जानकारी दी।
बाद में मूंढापांडे थाने पर जाकर शिकायत की। आरोप है कि पुलिस में शिकायती पत्र देने के बाद आरोपी आदित्य उर्फ बाबू और उसके परिवार वाले फैसले के लिए दबाव बनाने लगे। फैसला न करने पर पीड़िता के भाई और परिवार वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मूंढापांडे एसएचओ को कार्रवाई के आदेश दिए। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आदित्य उर्फ बाबू के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और फोटो वायरल करने के लिए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।