Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you divide you will be cut CM Yogi statement for whole India Barelvi Ulema Shahabuddin this needs to be understood

बटोंगे तो कटोगे...पूरे हिन्दुस्तान के लिए है CM योगी का बयान, बरेलवी उलेमा बोले, इसको समझने की जरूरत

  • मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की मंशा ये है कि भारत में रहने वाले जितने भी नागरिक हैं, चाहें वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई क्यों न हों वो सभी लोग मिलजुल कर रहें। एक साथ रहे और एक दूसरे का सम्मान करते रहे, बटे नहीं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताTue, 5 Nov 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मंगलवार को प्रेस को जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयान 'बटोंगे तो कटोगे' को बड़े परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए, उन्होंने ये बयान उस समय दिया, जब बांग्लादेश में छात्रों का आंदोलन चल रहा था। आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट दिया था।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की मंशा ये है कि भारत में रहने वाले जितने भी नागरिक हैं, चाहें वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई क्यों न हों वो सभी लोग मिलजुल कर रहें। एक साथ रहे और एक दूसरे का सम्मान करते रहे, बटे नहीं। अगर बटेंगे तो देश का नुकसान होगा और बंग्लादेश की तरह अराजकतत्व और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग देश को अस्थित कर देंगे। इसलिए पूरे हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर रहें।

मौलाना बोले बयान को पॉजिटिव नजरिए से देखें

मौलाना ने कहा मुख्यमंत्री के बयान को पॉजिटिव नजरिए के साथ देखना चाहिए। समझने की जरूरत है कि 1857 से लेकर 1947 तक की जंगे आजादी में हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर कांधे से कंधा मिलाकर देश को आजाद कराया। देश की आजादी में किसी समुदाय की कुर्बानी को कम नहीं आका जाना चाहिए। ये भारतवासियों की एकता और अखंडता का नतीजा है कि देश आजाद हुआ और सभी नागरिक आजादी की सांसें ले रहें हैं।

पड़ोसी देशों को जवाब देने के लिए एकजुट हो

मौलाना ने आगे कहा की मुख्यमंत्री के बयान को इस परिप्रेक्ष्य में भी देखा जाना चाहिए कि अगर भारत के पड़ोसी देश भारत के खिलाफ साजिश रचते हैं और अपनी जमीन को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए देते हैं तो ऐसी सूरत-ए-हाल में भारत में रहने वाले सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बन जाती है कि भारत के हितों और उसकी एकता और अखंडता के लिए सभी धर्मों के लोगों को उठ खड़ा होना होगा।

नारा किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं

मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये नारा भारतीयता का प्रतीक है। ये किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं है, बल्कि सभी देशवासियों के लिए है। मैं सभी लोगों से भी कहना चाहता हूं कि इसको सिर्फ हिंदूत्व के नजरिए से न देखा जाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें