Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If you bring wedding procession I will shoot the groom on stage girl committed suicide after hearing threat lunatic

बारात लाया तो स्टेज पर दूल्हे को मार दूंगा गोली, सिरफिरे की धमकी सुन युवती ने दे दी जान

चौखट पर बारात आई तो सबसे पहले अर्थी उसकी उठेगी, जिसके सिर पर सेहरा होगा। 1996 में आई जीत फिल्म में मुख्य अभिनेता सन्नी देओल का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर गूंजता है। इस डायलॉग पर लोग रील भी बनाते नजर आते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 2 Oct 2024 07:35 PM
share Share

चौखट पर बारात आई तो सबसे पहले अर्थी उसकी उठेगी, जिसके सिर पर सेहरा होगा। 1996 में आई जीत फिल्म में मुख्य अभिनेता सन्नी देओल का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर गूंजता है। इस डायलॉग पर लोग रील भी बनाते नजर आते हैं। यूपी के मैनपुरी में एक सिरफिरे ने होने वाले दूल्हे के घर जाकर बारात लाने पर उसे गोली मारने की धमकी दी। इससे आहत युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सदमाग्रस्त परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मामला कस्बा बिछवां का है। यहां के निवासी रामदास शाक्य ने 24 वर्षीय पुत्री आकांक्षा की शादी एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इमायदपुर निवासी राहुल पुत्र बेंचेलाल से तय की थी। लेकिन बुधवार को आकांक्षा ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में पंखे पर उसका शव लटका मिला। सूचना पाकर बिछवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

वहां पिता रामदास ने बताया कि उसके छोटे भाई की पुत्री का देवर आकाश पुत्र मेवाराम निवासी गंजडुडवारा, कासगंज ने एक दिन पहले उसकी बेटी की होने वाली ससुराल इमायदपुर जाकर धमकी दी कि वह आकांक्षा से शादी करेगा। यदि राहुल बरात लेकर पहुंचा तो वह स्टेज पर उसे गोली मार देगा। इस आशय का फोन मंगलवार को होने वाले दूल्हे के पिता बेंचेलाल ने आकांक्षा के पिता रामदास को किया तो आकांक्षा शर्मसार और दुखी हो गई और उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

पहले से ही परेशान कर रहा था आरोपी

रामदास ने ये भी बताया कि आकाश पहले से ही उसकी पुत्री को परेशान करता था। इसी के चलते उसने मोबाइल की सिम भी बदलवा दी थी। आरोपी शराब पीने का आदी था और इंजेक्शन लगाकर नशा करता था। इसी के चलते उसने अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। मृतका के होने वाले ससुर ने पोस्टमार्टम हाउस पर जानकारी दी कि आकाश रामसिंह नाम के युवक के साथ उसके घर धमकी देने आया था।

पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

बिछवां थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। शव के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसकी जांच भी की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा और आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें