Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If the bill is implemented, Waqf properties will be mafia free, Maulana Shahabuddin again comes in support

बिल लागू हुआ तो वक्फ की संपत्तियां माफिया मुक्त होंगी, समर्थन में फिर से आए मौलाना शहाबुद्दीन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बिल के समर्थन में फिर से आए हैं। मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से वक्फ की जमीन जायदाद सुरक्षित होगी और भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। बिल लागू हुआ तो वक्फ की संपत्तियां माफिया मुक्त होंगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 07:10 AM
share Share
Follow Us on

वक्फ की संपत्तियों के लिए संसद में संशोधन बिल सरकार लेकर आ रही है। बरेलवी उलमा इस संशोधित बिल के मंजूर होने का इंतजार कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बिल के समर्थन में फिर से आए हैं। उन्होंने कहा कि बिल लागू हुआ तो वक्फ की संपत्तियां माफिया मुक्त होंगी। रविवार को उन्होंने प्रेस नोट के साथ एक वीडियो जारी कर नये बिल को लागू करने का समर्थन किया है।

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आने वाले दिनों में संसद के नए सेशन में वक्फ संशोधन बिल पास होता है तो मुसलमान उसका स्वागत करेंगे। मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से वक्फ की जमीन जायदाद सुरक्षित होगी और भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। हमारे बुजुर्गे ने जमीने इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार मुसलमानों की मदद की जाएगी। मस्जिद व मदरसे के इमामों को तनख्वाह दी जाएगी। धर्म, कर्म के काम किए जाएंगे। मगर ये सब न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर और साठगांठ करके वक्फ की जमीनों को बेचने का काम करने लगे। जिसकी वजह से अरबों रुपये की सम्पत्ति बर्बाद हो गई। इससे गरीब मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल सका।

मौलाना ने आगे कहा कि वक्फ संशोधन बिल का हम इसलिए समर्थन करते हैं कि अगर ये कानून लागू हो जाता है तो गरीब मुसलमानों और यतीम बच्चों का भला होगा, वक्फ भू माफियाओं से छुटकारा मिलेगा, और वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें