Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If dacoits had shot customers then CM Yogi hits back at Akhilesh yadav on Sultanpur encounter

जैसे दुखती रग पर उंगली रख दी; सुलतानपुर एनकाउंटर पर सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार

  • अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने कहा, जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वपस कर पाती?

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSun, 8 Sep 2024 09:38 AM
share Share

सुलतानपुर एनकाउंटर पर वार-पलटवार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। रविवार को अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और अखिलेश यादव के वार पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा, जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वपस कर पाती? सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जब उनके माफिया शागिर्द को किसी डकैत को पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे इनकी दुखती नस पर पुलिस ने उंगली रख दी हो। फिर ये चिल्लाने लगते हैं।

अंबेडकरनगर में सीएम योगी बोले, मुझे बताओ जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया वो हथियारों के साथ डकैती डालने के लिए ज्वैलरी शॉप में घुसा था। वहां ग्राहक भी बैठे थे, अगर डकैत एक-एक ग्राहक को गोली मार देता तो क्या सपा उनकी जान को वापस कर पाती। डकैत किसी भी जाति के हो सकते हैं। दुकान पर मौजूद ग्राहक यादव भी हो सकता था, दलित भी हो सकता था। किसी भी जाति का हो सकता था। किसी को बेटी की शादी करनी होती है तो किसी को विदाई में जेवर देना होता है, इसलिए लोग ज्वेलरी के शोरूम पर जाते हैं। शोरूम में अगर ग्राहक और व्यापारी के साथ लूट हो तो डकैत व्यापारी और ग्राहक की हत्या करके करोड़ों रुपये की डकैती करके भाग जाता और पुलिस के पास सुराग नहीं मिलते तो यही लोग बोलते कि अराजकता है। अगर पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई कर दी तो भी सपा को दिक्कत होती है। मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो सपा को बुरा लग रहा है।

सपा के साथ कांग्रेस पर भी सीएम योगी ने बोला हमला

समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए सीएम योगी बोले, 2017 के पहले पुलिस आगे भागती थी और पीछे-पीछे गुंडे दौड़ाते थे। लेकिन अब उल्टा हो गया है, अब गुंडा और माफिया भाग रहा है पुलिस उसको दौड़ा रही है। अगर उसने कहीं नुस्खा अख्तियार किया तो फिर वहीं पर रामनाम सत्य है, यह भी तय हो जाता है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी बोले, सरकार चलाने के लिए जज्बा, दिल और दिमाग चाहिए। सत्ता वरासत में मिल सकती है, बुद्धि और दिमाग वरासत में नहीं मिलता है। जो लोग सत्ता को अपनी बपौती मानते थे, वे लोग आज समझने लग गए हैं अब उत्तर प्रदेश में कभी उनको वापस नहीं आना है, इसलिए षड़यंत्र रच रहे हैं और अराजकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इन लोगों का विकास से कोई लेना देना नहीं, उनका रोजगार से कोई लेना देना, किसान से कोई लेना देना नहीं, बेटी की सुरक्षा हो, इससे उनका कोई दूर-दूर तक रिश्ता नहीं है। उनको व्यापारी का सम्मान हो, इससे भी दूर-दूर तक रिश्ता नहीं।

होली-दिवाली गरीबों को दे रहे फ्री में सिलेंडर

सीएम योगी बोले, हमारी सरकार होली और दीपावली में उज्जवला योजना के कनेक्शन के तहत गरीबों को एक-एक सिलेंडर फ्री में उपलब्ध करवा रही है। दिवाली आने वाली है, फिर एक-एक सिलेंडर देंगे। सीएम योगी बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ आगे बढ़ें। नागरिक कर्तव्यों के साथ आगे जुड़ें। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ये जातिवाद की राजनीति करने वाले मत और वचन के आधार पर आपको लड़ाने और भिड़ाने वाले लोग ये केवल आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने काम करने जा रहे हैं। इनको आपसे कोई लेना देना नहीं होगा, ये लोग केवल बंटवारा करके फिर जब सत्ता में आएं। चाहें वह सपा हो, बसपा हो या फिर कांग्रेस। इन लोगों ने केवल तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया। तुष्टीकरण की नीतियों पर चले। अराजकता फैलाई, पर्व और त्योहारों में विघ्न-बाधाएं डलवाईं। आपको कोई भी आयोज नहीं करने देते थे। कोई भी त्योहार आप शांति पूर्ण तरीके से नहीं मना सकते थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें