Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If action is taken against the gang members then the kingpin will definitely feel pain, Yogi's attack on Akhilesh

गिरोह के लोगों पर कार्रवाई हो तो सरगना को तो दर्द होगा ही, अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तीखा हमला

अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तीखा हमला बोला है। गिरोह के लोगों को यदि परेशानी होगी तो गिरोह के सरगना को तो दर्द होगा ही। यह वह लोग हैं जो गलती करते हैं मगर स्वीकार नहीं करते। इसके लिए पहले उन्हें उनकी फुटेज दिखानी पड़ती है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 07:35 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बिना नाम लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा की 2017 से पहले भर्ती के नाम पर प्रदेश में लूट होती थी। भर्तियां निकलने के साथ ही परिवार के सदस्यों की अलग-अलग सूचियां तैयार होना शुरू हो जाती थी। कोई क्षमतावान युवक नौकरी नहीं पा सकता था। हमने इन सब पर रोक लगाई है। उन्होंने सवाल उठाया की जो लोग दुष्प्रचार करते हैं, जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने भर्तियों में पारदर्शिता का नियम लागू क्यों नहीं किया। जिन लोगों ने कभी अच्छा नहीं किया हो, अच्छा होता देखकर उन्हें दर्द हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा कि गिरोह के लोगों को यदि परेशानी होगी तो गिरोह के सरगना को तो दर्द होगा ही। यह वह लोग हैं जो गलती करते हैं मगर स्वीकार नहीं करते। इसके लिए पहले उन्हें उनकी फुटेज दिखानी पड़ती है। सीएम ने कहा की यूपी आज देश के विकास का बेरियर, नहीं ग्रोथ इंजन है।

इससे पहले योगी ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 137वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी ने अविभाजित उत्तर प्रदेश के लिए और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए जो कार्य किए वह सदैव स्मरणीय रहेंगे। उत्तर प्रदेश में विकास के कार्यों की आधारशिला रखने के लिए भारत के ऐसे महान सपूत की स्मृतियों को नमन करते हुए उनकी पावन जयंती पर प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें