Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़I will get you attacked with acid Model Arshi Khan reached Deoria filed case of threat against doctor

एसिड अटैक करवा दूंगा...देवरिया पहुंची मॉडल अर्शी खान, डॉक्टर पर दर्ज कराया धमकी का केस

  • देवरिया पहुंचकर मॉडल, अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान ने मुकदमा वापस न लेने पर एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक पर सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 31 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
एसिड अटैक करवा दूंगा...देवरिया पहुंची मॉडल अर्शी खान, डॉक्टर पर दर्ज कराया धमकी का केस

देवरिया पहुंचकर मॉडल, अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान ने मुकदमा वापस न लेने पर एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक पर सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। यह धमकी 11 माह पहले स्टेशन रोड एक होटल में दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने एसपी विक्रांत वीर के आदेश पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मुंबई की रहने वाली चर्चित मॉडल अर्शी गुरुवार को देवरिया पहुंचीं और एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की। आरोप लगाया है कि वह 23 फरवरी 2024 को रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रुकी थीं। इस बीच सोनूघाट के रहने वाले डॉक्टर कमलेश यादव पहुंचे और धमकी दी कि मेरे द्वारा अभिषेक शर्मा पर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस न लेने पर जान से मार दिया जाएगा। अगर देवरिया में निकलीं तो एसिड अटैक करा दूंगा।

रुपये की भी मांग की गई और बताया गया कि अभिषेक शर्मा के पास मेरा अश्लील वीडियो है। इस मामले में मैंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उस समय केस दर्ज नहीं किया गया और मुझे जरूरी कार्य से मुंबई जाना पड़ा। अब लौट कर आई हूं। कोतवाल दिलीप सिंह के मुताबिक केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। सीसी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें