Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़I was given third degree closed room this does not happen even with terrorists former soldier narrated police torture

मुझे बंद कमरे में दी गई थर्ड डिग्री, टेररिस्ट के साथ भी ऐसा नहीं होता, पूर्व फौजी ने बयां की पुलिस की प्रताड़ना

  • सोशल मीडिया पर रायबरेली जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पूर्व फौजी पुलिस द्वारा दिए गए जुल्मों को बयां कर रहा है। पूर्व फौजी ने बंद कमरे में उसे थर्ड डिग्री दिए जाने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 2 Nov 2024 04:09 PM
share Share

सोशल मीडिया पर रायबरेली जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पूर्व फौजी पुलिस द्वारा दिए गए जुल्मों को बयां कर रहा है। पूर्व फौजी ने बंद कमरे में उसे थर्ड डिग्री दिए जाने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है। उसने बताया कि चौकी से कुछ दूरी पर उसके बच्चों की लड़ाई हो गई थी। इस संबंध में जब वह चौकी में शिकायत करने पहुंचा तो वहां मौजूद चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस कर्मियों ने पहले तो उसे चारों तरफ से घेर लिया और जबरन पकड़कर बंद कमरे में ले गए। पूर्व फौजी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने बंद कमरे में उस पर जुल्म किए गए। उसे थर्ड डिग्री दी गई।

पूर्व फौजी ने बताया कि मुझे इस तरह से पुलिस कर्मियों ने प्रताड़ित किया है जो 24 साल की सेना की नौकरी में भी नहीं देखा। मुझे इतना मारा है कि मैं अपनी जिंदगी में उस चीज को कभी भूल नहीं सकता। पूर्व फौजी ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा, इस तरह से अगर फौजी के साथ होगा तो देश कैसे चलेगा? पूर्व फौजी ने बताया कि हम टेररिस्ट को भी उस तरह से सजा नहीं देते जैसे पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ सलूक किया है।

विवाद शांत करने गए फौजी को पुलिस ने पीटा

यूपी के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में दीपावली के दिन सेंदुरामऊ गांव निवासी चाहत सिंह पुत्र इंदल सिंह व धीरू सिंह पुत्र कुलदीप सिंह कुछ सामान की खरीदारी करने गए थे। वहीं घुरवारा निवासी शनी सोनकर पुत्र राकेश सोनकर व विकास पुत्र शिव प्रकाश निवासी घुरवारा किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हो गया। विवाद की सूचना मौके पर पहुंचे घुरवारा चौकी की‌पुलिस दोनों पक्षों को पड़कर घुरवारा चौकी ले गई। पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी तो मामला शांत करने के लिए चाहत व धीरू के पक्ष से उनके परिजन इंदल सिंह पुत्र उदयभान सिंह, रणविजय सिंह पुत्र उदय भान सिंह चौकी पहुंच गए। दोनों पक्षों को शांत कराया। इसी बीच पूर्व फौजी इंदल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ लगातार अभद्रता कर रही थी। देखते ही देखते पुलिस ने रिटायर फौजी को मारना पीटना शुरू कर दिया। चौकी के अंदर हो रहे हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे के अंदर घुरवारा चौकी छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस ने मौके पर इंदल सिंह, चाहत सिंह और रणविजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष से शनि वह विकास को गिरफ्तार किया है।

विवाद में पुलिसकर्मी हुए घायल

गुरुवार को घुरवारा चौकी में विवाद शांत करने गए फौजी के साथ पुलिस द्वारा किए गए अभद्रता से उसके उपजे विवाद में मामले को शांत कर रहे चौकी इंचार्ज घुरवारा हिमांशु मलिक, अमित मलिक व दीवान सिद्धेश्वर, सिपाही अभिषेक कुमार यादव, धर्मेंद्र, सतीश घायल हो गया जिसका मेडिकल परीक्षण किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि शनी के पिता राकेश की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है व उदयभान की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं चौकी इंचार्ज की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें 6 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें