Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़I myself wanted to call and ask why this was done? Akhilesh said on Mayawati's revelation about breaking of alliance

मैंने खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया? गठबंधन टूटने को लेकर मायावती के खुलासे पर बोले अखिलेश

गठबंधन टूटने को लेकर मायावती के खुलासा पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मै खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया? अखिलेश यादव ने ये बातें गुरुवार को लखनऊ में कहीं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:35 AM
share Share

बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन टूटने पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने बसपा नेताओं का फोन तक उठाना बंद कर दिया था। इसलिए गठबंधन टूटा। अब इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन बीएसपी से गठबंधन टूटा दोनों दल के लोग आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर थे। मैं भी था किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया। मै खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया.कभी कभी अपनी बात छुपाने के लिए कुछ बाते की जाती है। दरअसल,अखिलेश यादव ने ये बातें गुरुवार को लखनऊ में कहीं।

ये भी पढ़े:अखिलेश ने फोन उठाना बंद कर दिया था, गठबंधन टूटने को लेकर मायावती का बड़ा खुलासा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मंगेश यादव का फर्जी एनकाउंटर हुआ है। जितने भी इनकांटर हुए इसके शिकार पीडीए वाले हुए। हम सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे। जो हार्टलेस है वह क्या काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हार्टलेस लोगों को गरीबों के दिल का दुख नहीं दिखता है। भाजपाईयों ने लूट मचा रखी है। जनता को परेशान करने के लिए रेलवे अलाइमेंट बदल दिया। राजस्व को नुकसान पहुंचाया। गरीबों के मकान छीने जा रहे हैं। अपने लोगों को मालामाल बनाया जा रहा वह, सबसे बड़ी लूट जमीनों को लेकर अयोध्या में हुई । वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए दिमाग चाहिए होता है।

इससे पहले मायावती ने मायावती ने अखिलेश यादव से गठबंधन टूटने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में महज पांच सीटें मिलीं। इससे दुखी होकर अखिलेश यादव ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया था। मायावती ने यह दावा अपनी बुकलेट में किया है। यह बुकलेट उपचुनाव और 2027 विधानसभा के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही है।

बुकलेट में मायावती ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा को पांच सीटें मिलीं। वहीं बसपा को 10 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि यही बड़ी वजह बन थी कि सपा के वरिष्ठ नेताओं ने फोन उठाना बंद कर दिया था। इस बुकलेट में मायावती ने सपा के साथ दो बार हुए गठबंधन के टूटने की वजह बताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें