लॉरेंस विश्नोई के नेटवर्क को 12 घंटे में खत्म कर सकता हूं...नगरपालिका चेयरमैन का वीडियो वायरल
- बिजनौर की स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष फैसल वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि लॉरेंस विश्नोई और उसके नेटवर्क को वह 12 घंटों में ही नेस्तनाबूद कर देंगे।
बिजनौर की स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष फैसल वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि लॉरेंस विश्नोई और उसके नेटवर्क को वह 12 घंटों में ही नेस्तनाबूद कर देंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान अपनी फेसबुक आईडी पर लाइव आकर दिया था। इस दौरान उन्होंने लॉरेन्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
24 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में फैसल वारसी ने महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार से मांग भी की। जबकि इसी वीडियो में फैसल ने कहा कि यदि सरकार उन्हें इजाजत दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस और उसके नेटवर्क को खत्म देंगे। उन्होंने कहा कि वे कानून के हाथों मजबूर हैं और परेशान हैं। किसी को भी किसी इंसान की जिन्दगी छीनने का अधिकार नहीं है।
बोले फैसल, गलत तरीके से पेश किया गया मेरा बयान
वायरल वीडियो पर रविवार को स्योहारा नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। मैं कोई गैंगस्टर नहीं कि किसी का कत्ल करूं। उन्होंने कहाकि मैंने अपने बयान में महाराष्ट्र सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। कहा था कि जेल में बैठा बदमाश एक समाजसेवक की हत्या कर देता है। सरकार चाहे तो चंद मिनटों में गैंग को खत्म कर सकती है। अगर ऐसी शक्ति मुझे मिले तो मैं 12 घंटे में विश्नोई और उसके नेटवर्क को खत्म कर सकता हूं।