पेंशन न होने के कारण जल समाधि ले रहा हूं...प्रयागराज में रिटायर्ड शिक्षक लापता, मिला सुसाइड नोट
- प्रयागराज में एक रिटायर्ड शिक्षक 14 सितंबर को घर से निकला लेकिन शाम तक घर नहीं वापस आया। खोजबीन के दौरान परिजनों को एक सुसाइट नोट मिला जिसमें शिक्षक ने लिखा था कि पेंशन न मिलने के कारण वह जल समाधि लेने जा रहा है।
यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक रिटायर होने के बाद भी विद्यालय जाने के लिए घर से निकला लेकिन शाम तक घर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। उधर, घर में तकिए के नीचे एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने गंगा में जल समाधि लेने की बात लिखी थी। सुसाइट नोट मिलने के बाद परिजन परेशान हो उठे। उन्होंने इसकी जानकारी थाने में दी। जिसके बाद पुलिस और गोताखोर जाल की मदद से गंगा में शिक्षक की तलाश करने में जुट गई।
ये मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर धनापुर गांव का है। 68 वर्षीय शिवमूर्ति शर्मा महाबीर सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय रजवापुर कालाकांकर में शिक्षक थे। 31 मार्च 2019 को रिटायर होने के बाद भी वह स्कूल जाते थे। हालांकि उन्हें पेंशन भी नहीं मिल रही थी। इससे वह काफी दुखी रहते थे। शिवमूर्ति 14 सितंबर को घर से विद्यालय जाने को निकले तो बेटा कुलदीप उन्हें ऑटो पर बैठाने भी गया। लेकिन देर शाम तक उनके घर न लौटने पर परिजन परेशान हो उठे।
खोजबीन के दौरान उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा, 'विषय-अपने प्राणांत के बारे में, प्रिय बेटा पेंशन न होने के कारण मैं आगे का भविष्य सोचकर गंगा में जलसमाधि लेने जा रहा हूं। मेरे बारे में कहीं तलाश की आवश्यकता नहीं है,भाइयों एवं परिवार के साथ मिलकर रहना। आपका अभागा पिता शिवमूर्ति शर्मा।'
सुसाइट नोट देकखर बेटा कुलदीप घबरा गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस कालाकांकर के पास गंगा में शिक्षक की तलाश में जुट लगी। इस मामले में एसओ धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पत्र देखते हुए आशंका के आधार पर गंगा में तलाश कराई जा रही है।