पति ने दोस्तों से रुपए ले कराया पत्नी का रेप, सऊदी मंगवाता था दुष्कर्म के वीडियो
- पति ने ही अपने दोस्त से रुपये लेकर पत्नी का दुष्कर्म कराया। यही नहीं दूसरे दोस्त से पत्नी से दुष्कर्म किए जाने की वीडियो भी बनवाया। वह सऊदी अरब में काम करता है। वह दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर उसके वीडियो लगातार सऊदी अरब मंगवाकर देखता रहा। पीड़िता के विरोध करने पर वीडियो वायरल कर दिया।
यूपी के बुलंदशहर में एक महिला से उसके पति ने ही अपने दोस्त से रुपये लेकर दुष्कर्म कराया। यही नहीं उसने एक अन्य दूसरे दोस्त से पत्नी से दुष्कर्म के दौरान का वीडियो भी बनवाया। आरोपी पति सऊदी अरब में काम करता है। वह दोनों दोस्तों से पत्नी के संबंध बनवाकर उसके वीडियो सऊदी अरब मंगवाकर खुद देखता रहा। आरोप है कि जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके वीडियो वायरल कर दिए गए। उसके साथ मारपीट की गई और अंत में उसे ससुराल से निकाल दिया गया।
बुलंदशहर के नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता महिला ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी करीब 14 वर्ष पहले गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति से हुई थी। उसका पति सऊदी अरब में काम करता है और करीब दो साल में घर वापस आता है। उसके चार बच्चे हैं। महिला ने बताया कि करीब तीन साल पहले पड़ौस में रहने वाला व्यक्ति उसके घर आया, जो उसके पति का दोस्त है। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसका उसने विरोध करते हुए अपने पति को जानकारी दी।
इस पर पति ने उसे डांटा और कहा कि उसका दोस्त उसे रुपये देता है, ऐसे में उसे उसके दोस्त के साथ संबंध बनाने होंगे अन्यथा वह उसे तलाक दे देगा। पति द्वारा दबाव बनाकर उसे आरोपी दोस्त के साथ जबरन कमरे में भेज दिया गया। कमरे में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पति ने पड़ौस में ही रहने वाले दूसरे दोस्त से उसकी वीडियो बनवा ली। आरोप है कि इसके बाद भी पति द्वारा रुपये लेकर दोस्तों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया गया। इसके बाद उसका पति सऊद अरब चला गया।
पति ने सऊदी अरब से ही अपने दोनों दोस्तों को घर भेजकर उससे संबंध बनवाए और वीडियो बनवाकर सऊदी अरब मंगवाई। आरोप है कि करीब तीन माह पहले उसका पति सऊदी अरब से बुलंदशहर आया और दोस्तों के साथ वीडियो बनाने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया।
एसएसपी से लगाई गुहार
पीड़िता ने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।