Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband sent obscene photos his wife on Instagram blood boiled on seeing them woman was beaten and thrown out house

पति के इंस्टाग्राम पर भेजे पत्नी के अश्लील फोटो, देखते ही खौल उठा खून, महिला को पीटकर घर से निकाला

  • यूपी के पीलीभीत जिले में मनचलते की करतूत के चलते एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पैदा हो गई। मामला अब कोई में चल रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पूरनपुर/माधोटांडाSun, 17 Nov 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के पीलीभीत जिले में मनचलते की करतूत के चलते एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पैदा हो गई। मामला अब कोई में चल रहा है। दरअसल पडृोसी के रहने वाले एक युवक ने युवती के अश्लील फोटो एडिट कर उसके पति की इंस्टाग्राम आईडी पर भेज दिया। विरोध पर धमकी देकर गाली गलौज की गई। पत्नी के अश्लील फोटो देखकर इधर पति का भी खून खौल उठा। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी को पीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी चार साल पहले दर्ज हुए मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहा है।

माधोटांडा क्षेत्र की युवती के पड़ोसी आदर्श पांडेय ने चार साल पहले सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए थे। आरोपी पर मुकदमा दर्ज है। दो साल पहले युवती का विवाह लखीमपुर खीरी के पलिया में हो गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी मुकदमे में अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहा है। उसके पिता ने गवाही देने से इंकार कर दिया। नाराज आदर्श ने आठ नवंबर को फर्जी आईडी

बनाकर अपने साथ आपत्तिजनक फोटो बनाकर विवाहिता के पति, भाई और दोस्तों की इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल कर दिए। व्हाट्सएप पर भी भेजे। हरकत से नाराज पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। इस पर पिता ने आरोपी के घर पहुंच कर शिकायत की तो आदर्श और उसके पिता मुकदमे में उनके पक्ष में गवाही न देने पर धमकाने लगे। पिता की ओर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें