Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband killed his wife by hitting her with an iron pan in Saharanpur

सनकी पति ने लोहे के तवे से ताबड़तोड़ वार कर बीवी को मार डाला, पड़ोसी ने पकड़ा तो उसे भी कर दिया घायल

  • सहारनपुर में रविवार को एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। कहासुनी से गुस्साए पति ने तवे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। जब पड़ोसी ने उसे पकड़ा तो उस पर भी हमला बोल दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 Oct 2024 07:16 PM
share Share

यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार दोपहर ढाई बजे एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। कहासुनी से गुस्साए पति ने तवे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर आए पड़ोसी ने आरोपी पकड़ने की कोशिश की तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अन्य लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया।

ये घटना नकुड़ क्षेत्र के मोहल्ला जोगियान का है। जहां इबने अली अपनी पत्नी 42 साल की बीवी शहनाज और दो के साथ रहता है। वह डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है। रविवार दोपहर ढाई बजे इबने अली खाना खा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर उसकी पत्नी शहनाज से कहासुनी हो गई। इस बीच गुस्साए इबने अली ने पास में रखा रोटी बनाने का तवा उठाकर शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे शहनाज की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख बेटियों ने शोर मचा दिया।

वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पड़ोसी जमीर अहमद ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी तवे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि आरोपी को अन्य लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद वारदात करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, युवक की कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी

20 साल पहले हुई थी शादी

मृतका शहनाज कुरुक्षेत्र हरियाणा के ज्योतिसर की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। दोनों की तीन बेटियां है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। इस मामले में एसपी सागर जैन ने बताया कि मोहल्ला जोगियान में एक व्यक्ति ने पत्नी की तवे से हमला कर हत्या की है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें