Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband consumed poison in front of wife at the police station created panic police started investigation afresh

पति ने थाने पर पत्‍नी के सामने खा लिया जहर, मचा हड़कंप; पुलिस ने नए सिरे से शुरू की जांच

  • पत्नी ने पति पर दो शादियां करने का आरोप लगाते हुए गोरखपुर के खजनी थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने पति को बुलाया और दोनों परिवारों को आमने-सामने बैठाकर समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने मामला काउंसलिंग सेंटर भेज दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरFri, 10 Jan 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on

Husband consumed poison in front of wife: गोरखपुर में महिला थाना गेट पर गुरुवार अपराह्न में पत्नी के सामने एक युवक ने जहर खा लिया। पत्नी की सूचना के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, खजनी के एनवा गांव निवासी राजन कुमार मौर्य की पत्नी चंदा ने पति पर दो शादियां करने का आरोप लगाते हुए खजनी थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने पति को बुलाया और दोनों परिवारों को आमने-सामने बैठाकर समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने मामला काउंसलिंग सेंटर भेज दिया।

इसी बीच अपने मायके कौड़ीराम के ऊंचेर में रह रही पत्नी चंदा पुत्री स्व. उदय भान पुलिस ऑफिस पहुंच गई, जहां उसने प्रार्थना पत्र देते हुए पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस पर अफसर ने काउंसलिंग सेंटर में दोनों ही पक्षों को बुलाकर बातचीत करने का निर्देश दिया। प्रार्थना पत्र आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने पति और उसके परिवार वालों बुलाया था। जहां उसने जहर खा लिया।

शराब पीकर पहुंचा था महिला थाने

पति-पत्‍नी का मामला काउंसलिंग सेंटर में चल ही रहा था कि पत्नी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस पर पुलिस ने गुरुवार को पति राजन और उसके घरवालों को बुलाया था। अपराह्न करीब दो बजे दोनों पक्ष महिला थाना परिसर में स्थित काउंसलिंग सेंटर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में पहुंचा और फिर वह कुछ देर में लौटने की बात कहते हुए गेट पर आ गया। उसके पीछे पत्नी चंदा भी आ गई। गेट पर पत्नी को दिखाते हुए उसने जहरीला पदार्थ निकाल लिया। चंदा ने इसे धमकी समझा लेकिन राजन ने चंद मिनटों में ही उसे निगल लिया। इसके बाद चंदा दौड़ते हुए पुलिस के पास गई और तत्काल इसकी जानकारी दी। तब पुलिस ने राजन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि पत्नी के प्रार्थना पत्र पर युवक को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। यहां से निकलने के बाद कुछ खाने से युवक की तबीयत बिगड़ी है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें