Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband brought his dying wife to bank she died before he could withdraw money in hardoi

खाते में थे 49 हजार रुपये, पत्नी को मरणासन्न हालत में बैंक लेकर पहुंचा पति, पैसे निकालने से पहले ही हो गई मौत

  • यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी के खाते में पड़े 49000 रुपये निकालने के लिए महिला को मरणासन्न हालत में लेकर बैंक पहुंच गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 27 Sep 2024 03:03 PM
share Share

यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी के खाते में पड़े 49000 रुपये निकालने के लिए महिला को मरणासन्न हालत में लेकर बैंक पहुंच गया। बैंक में जब मैनेजर ने खाता धारक के बारे में पूछा तो पति ने कार में होने की बात कही। मैनेजर ने बैंक के दो कर्मचारियों को महिला के पास भेजा, लेकिन महिला मरणासन्न हालत में थी, जिस कारण पैसा देने से मना कर दिया गया। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद पति अपनी पत्नी का शव लेकर बैंक के अंदर पहुंच गया और बैंक कर्मियों पर रुपये देने में देरी होने पर उसकी पत्नी की मौत का आरोप लगाया। हालांकि जांच में स्पष्ट हुआ है कि महिला की कार में ही मौत हो गई थी। उसके बाद परिजन उसे बैंक के अंदर लेकर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसमें दिमाग की नस फटने से मौत की पुष्टि की गई है।

पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर का है। यहां के रहने वाले भैयालाल की पत्नी रामश्री कई दिनों से बीमार थी। उनका इलाज हरदोई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया की जांच में पता चला है कि निजी अस्पताल के डॉक्टर ने रामश्री की हालत अधिक नाजुक होने के कारण लखनऊ में किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए रेफर किया था। लेकिन उसके बाद परिजन महिला को बेहोशी हालत में लेकर अपने गांव चले आए। दूसरे दिन मरणासन्न अवस्था में रामश्री के खाते से 49000 रुपये निकालने के लिए थाना क्षेत्र के भड़ायल गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे, जहां पर परिजन विड्रोल लेकर पैसे निकालने के लिए बैंक मैनेजर के पास पहुंचे। 

इस पर बैंक मैनेजर ने खाता धारक के बारे में पूछा। इस पर पति ने बताया की खाताधारक रामश्री की हालत अधिक खराब है। वह बैंक के बाहर कार में है। इस पर बैंक मैनेजर ने दो लोगों को खाताधारक के पास भेजा। जिससे पता चला कि महिला बेहोशी की हालत में है। न तो वह बोल पा रही है और नहीं सांस चल रही है। इस पर बैंक मैनेजर ने ऐसी अवस्था में ट्रांजैक्शन करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने महिला को कार से उतार कर बैंक के अंदर रख दिया था। थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि रुपये निकालने में देरी के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से महिला मृत अवस्था में पाई गई। तब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के दिमाग की नस फटने से मौत होने की पुष्टि की गई है।

महिला के बैंक खाते में 49000 जमा थे रुपये

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रामश्री का बैंक खाता पीएनबी बैंक भड़ायल की शाखा में है। जिसमें 49000 जमा थे। मैनेजर की सक्रियता के चलते पैसे निकालने की योजना सफल नहीं हो सकी। जिस पर परिजनों ने हंगामा काटा था। पूरे मामले में छानबीन के बाद कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें