भाकियू के साथ सैकड़ों किसान आज नोएडा कूच करेंगे, चौधरी नरेश टिकैत की बैठक निर्णय
भाकियू के साथ सैकड़ों किसान आज नोएडा कूच करेंगे। यह फैसला नरेश टिकैत की बैठक में लिया गया। किसानों की अधिग्रहित जमीन पर मुआवजे को लेकर चल रहे धरने से किसानों को हिरासत में लेने से मामला गरमा गया।
नोएडा में किसानों की अधिग्रहित जमीन पर मुआवजे को लेकर चल रहे धरने से किसानों को हिरासत में लेने से मामला गरमा गया। मंगलवार शाम भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में सिसौली स्थित किसान भवन पर पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। इसमें निर्णय लिया कि बुधवार सुबह आसपास के क्षेत्र के किसान परतापुर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद सभी नोएडा के लिए कूच करेंगे।
किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के तहत आने वाले गांवों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन किया था। किसानों ने दिल्ली मार्च करने की कोशिश की थी, जिसे नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद स्थगित कर दिया था।
प्रदर्शनकारियों को दलित प्रेरणा स्थल पर शांति से धरना देने की अनुमति दी गई थी। पुलिस मंगलवार को धरने पर बैठे 100 से अधिक किसानों को हिरासत में लेकर बसों में बैठाकर दूसरी जगह ले गई। इसका पता चलते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में सिसौली स्थित किसान भवन पर भाकियू पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इसमें कई जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है। बुधवार सुबह सभी किसान नोएडा कूच करने के लिए परतापुर में इकट्ठा होंगे। सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा मंडल के किसान जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे व इन मंडल के बाहर के लोग अपने क्षेत्रों के थाने पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि घर से जल्दी निकलें। यदि कोई रास्ते में रोके तो लड़ाई झगड़ा न करें उसी स्थान पर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल पर ज्यादा से ज्यादा किसान पहुंचे। अगर किसानों की संख्या कम रही तो यह किसानों की हार होगी। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि यह बैठक सुझाव तथा नोएडा आंदोलन को गति देने के लिए की गई है।