Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific road accident on Yamuna Expressway, 4 dead, one in critical condition

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हो गया है। कार सवारों ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। वहीं हादसे से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नशे धुत कार सवारों ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। वहीं हादसे से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उसको भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 161 पर सोमवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन से टकराई कैंटर के फंसे चालक की मदद के लिए दो कार सवार व एक कैंटर चालक गाड़ियों को साइड में खड़ी कर रुके और कैंटर के फंसे चालक को निकालकर उसे साइड में ले जा रहे थे कि तभी आगरा से नोयडा की तरफ जा रहे नशे में धुत्त कार सवार चालक ने घायल कैंटर चालक सहित सभी मददगारों को रौंद दिया। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर तत्काल खंदौली टोल अथॉरिटी की टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को आगरा के एस.एन हॉस्पिटल में भेज 4 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । टोल अथॉरिटी के मुताबिक हादसा करने बाला कार चालक शराब के नशे में था ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें