Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific road accident on Varanasi-Sultanpur highway in Jaunpur 9 people died 29 injured

जौनपुर में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे, 9 लोगों की मौत, 41 घायल

  • यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में नौ लोगों की जान चली गई।दोनों हादसों में 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
जौनपुर में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे, 9 लोगों की मौत, 41 घायल

यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। वाराणसी- सुल्तानपुर हाईवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे से लेकर 3:30 बजे के बीच हुए तो सड़क हादसों में दिल्ली और झारखंड के नौ लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में कुल मिलाकर 40 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 6 को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

झारखंड के हजारीबाग से एक चार पहिया गाड़ी(सूमो) में सवार होकर करीब 11 लोग महाकुंभ स्नान के लिए निकले। बुधवार को दिन में स्नान किये फिर वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए। यहां से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। सरोखनपुर के पास पहुंचे थे तभी रात करीब 1:30 बजे डिवाइडर से टकराकर सूमो पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कुछ हजारीबाग के और कुछ कंडसर के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी बजट आज, योगी सरकार खोलेगी खजाना, ये हो सकते हैं बड़े ऐलान

दूसरी घटना वहां से करीब 200 मीटर पहले हुई। दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से रहने वाले 52 लोग एक बस में सवार होकर महाकुंभ गए थे । वहां से वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए और गुरुवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करना था। रात करीब 3:30 बजे खाद्यान्न लदे एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में चालक सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई ।साथ ही तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 11 को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है की बाकी को जिला अस्पताल में। डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र, एसीपी डॉ कौस्तुभ ने भज घायलों का हाल जाना। एसपी ने बताया कि 9 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें