Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific road accident on Bundelkhand Expressway in Jalaun 5 members of the same family died

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

यूपी के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

यूपी जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्त थी जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गिरथान गांव के पास तड़के करीब पांच बजे हुई जब बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश (42) कार से अपने परिवार के साथ झांसी की ओर जा रहे थे। उसने बताया कि गिरथान गांव के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस घटना में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति (40), बेटे आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) तथा बृजेश की तीन माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।उसने बताया कि मानवी और नंदा नामक दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ितों के परिवार को इस घटना के बार में सूचना दे दी गई है। उसने बताया कि संभवत: झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:गोंडा में हादसा, बेकाबू हुई कार, दुकानों में ठोकर मारते हुए रौंदी बाइक, छह जख्मी
ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर में भीषण हादसा! पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें