Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Honey trap gang busted in Bulandshahr 6 including a woman arrested

प्यार भरी बातें फिर घर बुलाकर रेप केस में फंसाने की धमकी; हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 6 गिरफ्तार

  • बुलंदशहर में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला लोगों को जाल में फंसाकर घर बुलाती थी फिर साथियों के साथ मिलकर रेप केस में फंसाने के नाम पर धन उगाही करती थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:18 PM
share Share

यूपी के बुलंदशहर में स्वाट और कोतवाली देहात पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये और पांच फोन बरामद किए हैं। गिरोह फोन पर लोगों को फंसा कर झांसे में लेता था और फिर मोटी वसूली करता था।

शनिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के गिरोह में शामिल महिला सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर पहले फोन के माध्यम से लोगों को बुलाती थी। इसके बाद गिरोह के सदस्य बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने, मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं। पुलिस ने सोनू ठाकुर उर्फ सोहन पाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी धतूरी थाना सलेमपुर, अजीत फौजी पुत्र मोहर सिंह, जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बादशाहपुर पचगाई, शिकारपुर, आकाश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम धरारी थाना खुर्जा देहात, सोनू पुत्र हरीश चन्द तथा पूनम उर्फ प्रीति निवासी ग्राम रानऊ थाना शिकारपुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लाख 49 हजार आठ सौ रुपये की धनराशि, पांच मोबाइल फोन, दो चैक तथा 50 रुपये के स्टाम्प पर लिखा समझौता नामा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र पर विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सोनू पर चार, आकाश पर तीन, पूनम उर्फ प्रीति पर तीन, अजीत पर दो मुकदमे दर्ज है।

गिरोह ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

कोतवाली देहात क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरोह ने महिला साथी के जरिए अपने जाल में फंसाया। उसे गाड़ी लेकर खुर्जा बुला लिया और पानी पीने के बहाने एक घर के अंदर बुला लिया। तभी महिला के कुछ साथी आ गये। उनके द्वारा पीड़ित को बंधक बनाकर गाली गलौज और मारपीट कर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा 5 जुलाई को थाना सलेमपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की गाड़ी ग्राम गिनोरा से सिकंदराबाद के लिए बुक की और 6 जुलाई को उस व्यक्ति द्वारा एक महिला को गाड़ी में बैठाकर जोखाबाद फैक्ट्री एरिया में पहुंचा दिया। महिला ने उस व्यक्ति को पानी पिलाने के बहाने कमरे में बुला लिया, तभी 3-4 लोग आ गये। उन्होंने व्यक्ति को बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये ले लिये। दोनों ही मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें