Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindu Activist Ajay Sharma claims to immerse 14 Sai Baba idols in Ganga after uproot from Temple arrested on Thursday

14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां उखाड़ गंगा में बहाने का दावा, पूजा के दिन गुरुवार को अजय शर्मा गिरफ्तार

  • वाराणसी के 14 मंंदिरों से शिरडी के साईं बाबा की मूर्तियों को उखाड़कर गंगा में बहाने का दावा करने वाले ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजय शर्मा को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया जो साईं बाबा की पूजा का शुभ दिन माना जाता है। अब तक दो केस हो चुके हैं।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाताThu, 3 Oct 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी के 14 मंदिरों से शिरडी के साईं बाबा की मूर्तियां उखाड़कर गंगा नदी में प्रवाहित करने का दावा करने वाले हिन्दूवादी नेता और केंद्रीय ब्राह्मण सभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। संयोग देखिए कि साईं बाबा की मूर्तियों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे अजय शर्मा को पुलिस ने गुरुवार के दिन हिरासत में लिया है जिसे साईं भक्त बाबा की पूजा के लिए सबसे शुभ मानते हैं। अजय शर्मा के खिलाफ शाम तक दो केस दर्ज हो चुका है।

सोशल मीडिया पर अजय शर्मा का प्रतिमाओं को बहाने का दावा करने वाला बयान और मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति को कपड़ों से ढंककर निकालकर ले जा रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शर्मा के वीडियो के आधार और अनादमयी मंदिर के महंत की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के आदेश पर चितईपुर पुलिस ने ऐक्शन लेकर अजय शर्मा को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अजय को कोर्ट ले गई है। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। शर्मा ने दो दिन पहले काशी के 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं गंगा नदी में बहाने का दावा करते हुए वीडियो जारी किया था। साईं भक्तों ने इसका विरोध किया है।

शिरडी साईं बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अब पूरी रात होंगे द्वारकामाई के दर्शन

अजय शर्मा ने जारी वीडियो में कहा था कि साईं बाबा की जगह पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। शर्मा ने दावा किया कि सनातन धर्म में प्रेत पूजा मान्य नहीं है और मंदिरों में जो साईं बाबा की मूर्ति थी वो प्रेत मूर्ति थी। उन्होंने दावा किया था कि मूर्तियों को गंगा में प्रवाहित कर बाबा को मुक्ति दे दी गई है। अजय शर्मा ने दावा किया कि काशी के 14 मंदिरों से मूर्ति हटाई जा चुकी है और बाकी से भी हटाई जा रही है।

अजय शर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा, साईं मंदिर के पुजारी ने दी है तहरीर

सरकार की सख्ती के बाद अजय शर्मा पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अब अजय शर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। मलदहिया स्थित साईं बाबा मंदिर के पुजारी ने एक तहरीर सिगरा थाने में देकर मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा जबर्दस्ती हटवाने का आरोप लगाया है। शर्मा पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने का आरोप लगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें