बिजनौर में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, 3 घायल
- बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए।
यूपी के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार रात के अंधेरे में पेड़ से टकरा गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ये घटना नहटौर थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार की रात नसीरपुर का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सुल्तान अपनी पत्नी गुलअफ्सा, बेटियां अलिशा, अनादिया, बेटा शाद, बहन चांद बानो और भांजी अदिबा के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। शुक्रवार की रात करीब11 बजे वह अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियों से घर लौट रहा था। नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूलके पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे गुलअफ्सा, दोनों बेटियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुल्तान, बेटा शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धीरज सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिलों अस्पतालके लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों घायलों का इलाज चल रहा है।
झांसी में ट्रक से टकराई कार
उधर, झांसी में खजुराहो राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप का हिस्सा थे और मऊरानीपुर शहर में प्रस्तुति देने के बाद झांसी लौट रहे थे।
उल्दन थाने के प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि श्री राम महाविद्यालय के पास एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में शबनम (28) और मिनी (24) नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मनीष राजपूत (35) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।