सड़क चौड़ी करने के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारी के लिए सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारी के लिए सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमके गुप्ता एवं न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की खंडपीठ ने आनंद मालवीय व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का निर्देश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
इस मामले में पिछली सुनवाई पर पीडीए उपाध्यक्ष ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि जितने पेड़ काटे जाएंगे, उसके दस गुना अधिक पेड़ लगाए भी जाएंगे। इस पर कोर्ट ने महात्मा गांधी मार्ग व सरदार पटेल मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर बरसात में छायादार वृक्ष लगाने को कहा था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 47 के तहत पर्यावरण की रक्षा करना राज्य का संवैधानिक दायित्व है। इसलिए सरकार प्रदूषण मुक्त वातावरण कायम रखते हुए लोक स्वास्थ्य में बढ़ोतरी करे। याचिका में कहा गया है कि सड़क किनारे खड़े पेड़ रिहायशी लोगों की लाइफ लाइन हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। इस क्रम में सीवाई चिंतामणि रोड और गोविंदपुर में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। लेकिन नए पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं। बगैर किसी पर्यावरण अध्ययन बदले में पेड़ लगाने की योजना के बिना पेड़ों को काटने की अनुमति दी जा रही है।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि गत 30 मई के आदेश से कोर्ट ने पीडीए उपाध्यक्ष को जो निर्देश दिए थे, उनका पालन नहीं किया गया। कोर्ट के आदेश के क्रम में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में गठित कमेटी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इसकी संस्तुति पर डीएम प्रयागराज ने 1341 पेड़ काटने की अनुमति दी है। सीवाई चिंतामणि रोड पर 148 पेड़ इसकी जद में आ रहे हैं। जबकि पीडीए ने कहा था कि शांतिपुरम कुंभ मेला रोड से बेला कछार क्षेत्र में 700 पेड़ लगाए जाएंगे। मुख्य स्थायी अधिवक्ता कुणाल रवि सिंह ने कहा था कि सीवाई चिंतामणि रोड पर 148 की बजाय केवल 78 पेड़ ही काटे जाएंगे। यह भी बताया था कि जुलाई व अगस्त में नीम, कचनार, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास आदि पेड़ लगाने की योजना है।