Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़headmaster expelled girl students from school on charges of stealing laddus written on tc character is bad

हेडमास्‍टर ने लड्डू चोरी के आरोप में छात्राओं को स्‍कूल से निकाला, टीसी पर लिखा चरित्र है खराब

  • सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के एक स्‍कूल से हेडमास्‍टर ने 2 बच्चियों को बाहर कर दिया। बच्चियों पर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू चुराने का आरोप लगाया गया। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चियों को न सिर्फ स्‍कूल से निकाला गया बल्कि उनकी टीसी पर टिप्पणी करते वक्‍त चरित्र खराब लिख दिया गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के एक स्‍कूल से हेडमास्‍टर ने दो बच्चियों को बाहर कर दिया। बच्चियों पर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू चुराने का आरोप लगाया गया। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चियों को न सिर्फ स्‍कूल से निकाला गया बल्कि उनकी टीसी पर टिप्पणी करते वक्‍त चरित्र खराब लिख दिया गया। इस बारे में बात करने के लिए लोगों ने हेडमास्‍टर के घर फोन किया तो उनके घर के लोगों ने कहा कि ब्‍लड प्रेशर के कारण वह अस्‍पताल में भर्ती हैं। निराश होकर बच्चियों के परिवारीजनों ने पुलिस से शिकायत की जो अब मामले की जांच कर रही है।

बच्चियां नकुड़ क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी दो बेटियां गांव में स्थित एक स्‍कूल में कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। स्‍कूल के हेडमास्‍टर ने स्वतंत्रता दिवस पर उनकी बेटियों पर लड्डू चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल से निकाल दिया था। पिता का आरोप है कि हेडमास्‍टर ने अब टीसी में भी छात्राओं का चरित्र खराब लिख दिया है। उन्‍होंने हेडमास्‍टर पर एक बेटी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

वहीं कुछ अन्‍य ग्रामीणों का आरोप है कि हेडमास्‍टर इससे पहले भी कई बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ अभद्रता कर चुके हैं। इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में बात करने के लिए कुछ लोगों ने हेडमास्‍टर को फोन किया तो उनके परिजनों ने बताया कि वे हाई ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें