Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़He was returning home after giving PCS exam and fell unconscious Lawrence died while being taken to hospital

पीसीएस एग्जाम देकर घर लौट रहा था हुआ गिरकर बेहोश, अस्पताल ले जाते समय लॉरेंस ने तोड़ा दम

  • यूपी के अमरोहा में पीसीएस परीक्षा देकर निकल रहा एक छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर ही बेहोश हो गिर गया। कॉलेज परिसर में अचानक से छात्र के बेहोश होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 22 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा में पीसीएस परीक्षा देकर निकल रहा एक छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर ही बेहोश हो गिर गया। कॉलेज परिसर में अचानक से छात्र के बेहोश होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्र को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह के मुताबिक थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के गांव तुम्माधे निवासी लॉरेंस शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा रविवार को नेहरु स्मारक इंटर कालेज रजबपुर केंद्र पर पीसीएस प्री की परीक्षा देने आया था। दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर आते समय कालेज परिसर में बेहोश होकर गिर गया। छात्र लॉरेंस शर्मा को 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया जहां जिसकी मृत्यु हो गई। डीआईओएस ने बताया कि छात्र अपने मामा शिव ओम शर्मा के यहां रुका था। उन्हें सूचना दे दी गई। पता चला छात्र पहले से ही बीमार चल रहा था।

घर में इकलौती संतान था लॉरेंस

बुलंदशहर का रहने वाला लॉरेंस माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता पेशे से किसान हैं और मां गृहणी। लॉरेंस आईएएस बनना चाहता था, इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। लॉरेंस पीसीएस की परीक्षा देने के लिए रविवार को अमरोहा आया था। अमरोहा में एग्जाम देने के बाद लॉरेंस वापस गांव जा रहा था, लेकिन गांव जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

एक महीने पहले सड़क हादसे में लॉरेंस को लगी थी चोट

पुलिस ने बताया कि लॉरेंस शर्मा को एक महीने पहले सड़क हादसे में चोट लगी थी। लारेंस सड़क हादसे में घायल हुआ था, जिसका इलाज मुरादाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था। पुलिस के अनुसार पीसीएस की परीक्षा देने के लिए वह अस्पताल से छुट्टी लेकर अमरोहा पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि लंबे समय तक बैठने के कारण लॉरेंस की तबीयत बिगड़ी और वह चक्कर खाकर जमीन गिर गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें