Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़he hanged himself after sending a message that the end is the beginning, his girlfriend's marriage was fixed

अंत ही प्रारंभ है...का मैसेज भेज खुद को लगा ली फांसी, 15 दिन पहले प्रेमिका की तय हो गई थी शादी

  • राजधानी लखनऊ में एक युवक ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी ली। युवक ने लिखा कि अंत ही प्रारंभ है. और जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, 15 दिन पहले प्रेमिका की शादी तय हो गई थी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी ललखनऊ में बीकेटी में रविवार रात प्रेमिका को अंत ही प्रारंभ है... व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अकाउंटेंट पवन पांडेय ने फांसी लगा ली। 15 दिन पहले प्रेमिका की शादी हो गई थी। तब से वह परेशान था। पवन के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। बीकेटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीकेटी डिफेंस कॉलोनी निवासी पवन पांडेय (28) ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट थे। भाई मनोज ने बताया कि पवन की चार वर्ष पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान नागपुर की एक युवती से संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 14 दिसंबर को युवती की शादी हो गई। इसके बाद से पवन परेशान रहने लगा। रविवार रात पवन ने खाना नहीं खाया था। परिवार वालों देर रात उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो पवन कमरे में पंखे के कुंडे से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। तीन भाइयों में पवन सबसे छोटे थे।

राजधानी ललखनऊ में बीकेटी में रविवार रात प्रेमिका को अंत ही प्रारंभ है... व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अकाउंटेंट पवन पांडेय ने फांसी लगा ली। 15 दिन पहले प्रेमिका की शादी हो गई थी। तब से वह परेशान था। पवन के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। बीकेटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीकेटी डिफेंस कॉलोनी निवासी पवन पांडेय (28) ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट थे। भाई मनोज ने बताया कि पवन की चार वर्ष पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान नागपुर की एक युवती से संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 14 दिसंबर को युवती की शादी हो गई। इसके बाद से पवन परेशान रहने लगा। रविवार रात पवन ने खाना नहीं खाया था। परिवार वालों देर रात उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो पवन कमरे में पंखे के कुंडे से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। तीन भाइयों में पवन सबसे छोटे थे।

|#+|

एफडी दोनों भतीजियों के नाम कर दी जाए

सुसाइड करने से पहले युवक पवन ने सुसाइड नोट लिखाा। उसने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। सुसाइड नोट में युवक पवन ने पैसे को लेकर भी संदेश दिया है। सुसाइड नोट में पवन ने इच्छा जताई है कि उसके बैंक खाते में छह लाख रुपए जमा हैं। यह रुपए उनकी दोनों भतीजियो के नाम एफडी कर दी जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें