Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसWater level is continuously rising due to erosion of Ishan river in Sikandrarao, 40 villages affected

सिकंदराराऊ में ईशन नदी के कटान से लगातार बढ़ रहा पानी, 40 गांव प्रभावित

  • गुस्साए लोगों ने तीन घंटे जलेसर रोड पर जाम लगाया,सांसद समेत अन्य अधिकारियों ने किया मौका मुआयना,हजारों बीघा फसल जनमग्न होने से किसान परेशान,जलभराव के कारण कई गांवों के संपर्क मार्ग कटे

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 09:39 AM
share Share

सिकंदराराऊÜ, हाथरस, संवाददाता। ‌ईशन नदी के कटान के चलते 40 से अधिक गांवों में हजारों बीघा फसल जलमग्न होने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रशासन के प्रयास के बाद भी पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आक्रोशित लोगों ने जलेसर रोड स्थित बरसा व बड़ी गांव पर तीन घंटे रोड जाम कर दिया।

एक सप्ताह पूर्व भारी बारिश की चलते ईशन नदी कट जाने के कारण क्षेत्र के गांवों की फसलें जलमग्न हो गईं। प्रशासन द्वारा पीड़ित किसानों को शीघ्र राहत दिलाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन खेतों में पानी कम नहीं हो रहा। लगातार जलस्तर बढ़ने से किसानों में गुस्सा फूट रहा है। आक्रोशित किसानों ने शनिवार को जलेसर रोड स्थित गांव बरसाम‌ई तथा बाड़ी पर तीन घंटे तक जाम लगाया। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे आक्रोशित किसानों को समझा कर जाम खुलवाया। वही कासगंज रोड स्थित अगसौली क्षेत्र के गांव हबीवपुर, बत्तर, निहालपुर, कपासिया, रामपुर, नावली, ईसेपुर, रामपुर अरनिया, आदि गांवों में भी पानी भर गया है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को जलेसर रोड स्थित गांव नगला डंडा तथा नगला बिहारी पर जाम लगाया था। वहां पहुंचे विधायक वीरेंद्र सिंह राणा अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने ग्रामीणों को शीघ्र जलभराव कम होने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था, लेकिन उसके बाद भी जलभराव कम नहीं हो रहा है और हालत बिगड़ते जा रहे हैं।

ग्रामीण पलायन करने को मजबूर :

जलभराव की वजह से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा पशुओं के चारे की भी दिक्कत हो रही है। किसानों का कहना है कि फसलें जलमग्न हो गई हैं, कई गांवों के रास्ते भी पानी में डूब गए हैं। मकानों में पानी घुस जाने के चलते अनेक ग्रामीण अपने पशुओं के साथ पलायन कर गए हैं। सांसद समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया है। ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

सांसद ने ट्रैक्टर से देखा किसानों का नुकसान

हाथरस। सिकंदराराऊ में बाढ़ जैसे हालात होने पर शनिवार को भी खूब हंगामा हुआ। ऐसे में सांसद अनूप प्रधान और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी क्षेत्र में पहुंचे। ट्रैक्टर पर सवार होकर दोनों ने निरीक्षण किया। सांसद का कहना है कि किसानों की फसलों का सर्वे कराया गया है। उन्हें पूरा मुआवजा दिलवाया जायेगा।

सुरक्षित स्थानों पर गए वरसाम‌ई से कई परिवार

सिकंदराराऊ, पुरदिलनगर। ईशन नदी गांव में भर जाने के कारण गांव वरसाम‌ई से अनेक परिवार सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। ग्रामीणों को गांव में आने-जाने के लिए ट्रैक्टरों का सहारा लेना पड़ता है। गांव में पांच छह मकान दलित समाज के लोगों के गिर गये हैं। मकान गिरने से रवेन्द्र पाल, अरविन्द कुमार, रमा देवी, विजय सिंह, जगदीश व नीरज कुमार के सामने रहने की दिक्कत आ रही है। वहीं प्रवीना देवी के मकान में पानी भरा होने के कारण दूसरे के मकान में रह रही है। विनेश कुमार, कुशवीर के मकान मे दरार हो गयी है।

जेसीबी मशीन से पंत चौराहे पर नाला खुलवाया

सिकंदराराऊ। तहसील व सीएचसी परिसर तथा पंत चौराहे पर तीन दिन से भरा हुआ पानी अभी तक कम नहीं हुआ है। शनिवार को एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ओसी कलक्ट्रेट प्रभारी राज बहादुर सिंह, पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी ने जेसीबी मशीन से पंत चौराहे पर बंद पड़े नालों को खुलवाया। पानी भरा होने के कारण हाथरस रोड पर जाने के लिए यात्रियों को ई-रिक्शा तथा तांगों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं प्रशासनिक अमले ने तहसील, सीएचसी, पंत चौराहे व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया है।

ड्रोन से ली जलभराव की जानकारी

सगांव हुसैनपुर रतनपुर पर ड्रोन से जलभराव की जानकारी ली गई। हाथरस रोड पर पानी भर जाने के कारण वहां स्थित बसंत विहार कॉलोनी तथा अन्य कॉलोनी निवासी काफी परेशान है, क्योंकि उनके आवागमन का रास्ता सड़क तथा कॉलोनी में पानी भर जाने के कारण पूरी तरह बंद हो गया है।

डीएम ने तहसील, चौराहे व ड्रेन का किया निरीक्षण

सिकंदराराऊ। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने दोपहर में पंत चौराहा, तहसील, सीएचसी परिसरों में भरे हुए पानी तथा कासगंज रोड स्थित ड्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। उसके बाद मौजूद एन‌एच‌आई के इंजीनियर व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि शीघ्र ही पानी की निकासी का इंतजाम किया जाए नहीं तो प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें