Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसYouth Scammed of 56 000 by Cyber Fraudsters While Seeking Job

फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 56 हजार रूपए

फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 56 हजार रूपए फाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 56 हजार रूपएफाइनेंस कंपनी में नौकरी लगवाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 24 Oct 2024 06:52 PM
share Share

फाइेंनस कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से साइबर ठगों ने 56 हजार रुपए ठग लिए। युवक को ठगी का शिकार होने का आभास हुआ तो उसे होश उड़ गए। इस मामले की शिकायत ठगी का शिकार हुए युवक ने साइबर थाने में की। अब साइबर एक्सपर्ट ठगी करने वाले की छानबीन में जुटे हैं। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ उमराव निवासी दीपक कुमार पुत्र राजकुमार ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उसने नौकरी के इनडीड जोब एप पर जून 2024 में एप्लाई किया था। एक जुलाई 2024 को दीपक के मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाली ने अपना नाम तन्नू त्यागी बताया और कहा वह गुड़गांव स्थित मंत्रा फाइनेन्स सर्विस कम्पनी में एचआर डिपार्टमेंन्ट से बात कर रही है। कम्पनी में आपको नौकरी मिल सकती है। अच्छी सैलरी मिलेगी और जो लोन करायेंगे उसका एक प्रतिशत कमीशन अलग से मिलेगा। जिस पर दीपक ने विश्वास करके तन्नू त्यागी से हां कर दी और अपने आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक और 12वीं की मार्कशीट ओर व्हाट्सएप पर भेज दिए। पांच जुलाई 2024 को कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर भी व्हाट्सएप पर भेज दिया और कहा कि आप लोन कराना शुरु करो, तुम्हारी जाइंनिग की हार्ड कॉपी व आई कार्ड जल्द ही स्पीड पोस्ट से से भेज दिए जायेंगे। शातिर की बातों में आकर दीपक ने लोन मंजूर कराने के लिए कलाइंट बनाने शुरु कर दिए। सुरेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गढउमराव थाना सादाबाद को एक लाख रुपये का लोन मंजूर कराने के नाम पर फाइल चार्ज के 4500 रुपए 10 जुलाई 2024 को, लोकेन्द्र कुमार निवासी टिकैत बिसावर को 5 लाख का लोन स्वीकृत करने के नाम पर फाइल चार्ज के 4550 रुपए 18 जुलाई 2024 को, मनोज, प्रतीम, रिशीपाल, मालती, धर्मवती, इंद्रा श्री वास्तव, प्रियंका, प्रदीप कुमार के ग्रुप लोन 14 लाख रुपए मंजूर करने के फाइल चार्ज के 16000 रुपये 31 जुलाई 2024 को व 13650 दो अगस्त 2024 को, नूरे लाई का 2 लाख का लोन मंजूर कराने के फाइल चार्ज के 4550 रुपए 6 अगस्त 2024 को और रामकिशन का 1 लाख रुपये का फाइल चार्ज 6 अगस्त 2024 को 4550 रुपए यूपीआई गूगलपे के माध्यम से और मैम्बरों के फाइल चार्ज के 3450 को सात अगस्त 2024 को 1100 रुपए, आठ अगस्त 2024 को 4550 रुपए नौ अगस्त 2024 को गुगल पे के माध्यम से भेज दिये। इस प्रकार कुल 56,900 रुपये भेजे गये। नौ अगस्त 2024 को मंत्रा फाइनेन्स कम्पनी ने ज्वाइनिंग लेटी की हार्ड कॉपी व आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हुए। पांच अगस्त 2024 को तन्नू त्यागी के मोबाइल फोन नंबर पर फोन करके अपनी सैलरी भेजने के लिए बोला तो कहा अभी मामला प्रौसेस में है। जल्दी भेजेंगे, लेकिन अभी तक ना तो किसी का लोन मंजूर हुआ ना कोई वेतन मिला। ज्वाइनिंग लेटर पर लिखे पते पर जाकर देखा तो जानकारी हुई कि वहां पर कोई मंत्रा फाइनेंस सर्विस का ऑफिस नहीं है। जिससे बाद युवक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इस मामले की शिकायत युवक ने साइबर थाने में की है। मुकदमा दर्ज कर साइबर थाने के एक्सपर्ट मामले की जांच में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें