Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Beats After Making Obscene Calls to ASHA Workers in Hathras

फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुना

Hathras News - फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुना फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुनाफोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुनाफोन पर आशा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 3 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुना

फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को धुना - आशाओं के सीयूजी नंबर पर फोन कर आरोपी करता था अश्लील बातें

- परेशान आशाओं ने बहाने से उसे तालाब चौराहा पर बुलाकर पीटा

- मारपीट कर आरोपी को लोगों ने हिरायत देकर छोड़ा, मौके पर लगी भीड़

हाथरस। फोन पर आशाओं से अश्लील बातें करने वाले को बहाने से बुलाकर धुन डाला। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। धुनाई करने के बाद शातिर को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

शहर की कई आशाओं के पास अलीगढ़ रोड निवासी युवक फोन करके अश्लील बातें करता था। उसे काफी समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। युवक से परेशान दो आशाओं ने उसे मिलने के बहाने तालाब चौराहा पर बुधवार की सुबह बुला दिया। यहां पर कई आशाएं अपने पतियों के साथ आ गईं। जैसे ही आरोपी यहां पर पहुंचा तो उसे आशाओं ने पकड़ लिया और फिर उसे जमीन पर गिरा कर जमीन पीटा। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। मारपीट में आरोपी घायल हो गया। कुछ लोगों ने महिलाओं से उसे जैसे-तैसे बचाया और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें