पहले पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के सामने डाला
Hathras News - पहले पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के सामने डाला पहले पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के सामने डालापहले पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के सामने डालापहले पि
जंक्शन के गांव भिलोखरी में युवक को घर से ले जाकर शराब पिलाने और फिर उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। मारपीट कर उसे घर के पास आरोपी फेंक गए। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव भिलोखरी निवासी गुड्डी देवी पत्नी सुनील कुमार आरोप है कि दोपहर को करीब 3.30 बजे सत्ता निवासी ऐंहन ने बेटे रोहित को फोन करके अपने पास बुलाया। आरोप है कि सत्ता के घर पर रोहित व सत्ता ने शराब पी। यहां पर राजू व कृष्णा पुत्र सत्ता व सत्ता और करुआ पुत्र योगेन्द्र ने मिलकर रोहित के साथ गाली गलौज करते हुए काफी मारपीट की। इसके बाद आरोपी रोहित को उसके घर के बार डालकर चले गये। घायल रोहित का आगरा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।