Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Accuses Two Men of Assault Struggles to File Police Report

पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवक

Hathras News - पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवक पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवकपुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवक

पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवक - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला दुर्जी निवासी युवक द्वारा पास के ही गांव के दो युवकों पर लगाया जा रहा मारपीट करने का आरोप - रात को हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए कभी चंदपा तो कभी कोतवाली सदर के युवक ने काटे चक्कर, एसपी दफ्तर भी पीड़ित पहुंचा - एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली सदर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना के लिए जानकारी, लोगों से की पूछताछ हाथरस। पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में चंदपा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक फुटबॉल बन गया।

नगला दुर्जी निवासी युवक द्वारा पास के ही गांव के दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है। रात को हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए कभी चंदपा तो कभी कोतवाली सदर के युवक ने चक्कर काटे। पीड़ित एसपी दफ्तर भी पहुंचा। एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली सदर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी निवासी अनिल कुमार पुत्र बनवारी लाल शनिवार की रात को करीब आठ बजे शहर से अपने गांव लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में पास के गांव के दो लोग मिले और उससे गाली-गलौज करने लगे। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोप है कि पीड़ित इस मामले की शिकायत लेकर कोतवाली चंदपा गया, लेकिन यहां से उसे कोतवाली सदर जाकर शिकायत देने की बात कही। इसके बाद रात को वह अपने घर चला गया। रविवार की सुबह पीड़ित अपनी शिकायत लेकर कोतवाली सदर पहुंचा। यहां से उसे आगरा रोड चौकी भेज दिया गया। आरोप है कि उसकी बात ठीक से सुना तक नहीं गया। उल्टा उसे चौकी प्रभारी अपने प्रभाव में लेने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद वह एक व्यक्ति के साथ अपनी शिकायत लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने पीड़ित के साथ मौके पर पहुंच लोगों से इस मामले की जानकारी ली। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है, जबकि अनिल घटना को सही बता रहा है। ------ वर्जन- ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस ने पीड़ित को इधर-उधर टरकाया है तो इसकी जानकारी की जाएगी। शिकायत मिलने पर जांच के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी। योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें