Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसVirus outbreak did not stop 5 corona positives found again

नहीं थम रहा वायरस का प्रकोप, फिर मिले 5 कोरोना पॉजिटिव,

जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 424 पर, एक्टिव केस बढ़कर हुए 76

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 21 Aug 2020 03:33 AM
share Share

जिले में अदृश्य वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 424 हो गई है, जिसमें एक्टिव केस 76 पर पहुंच गए हैं। सभी को उपचार के लिए मुरसान सीएचसी स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर के गुड़िहाई बाजार निवासी 74 वर्षीय वृद्ध, मुरसान गेट प्रेम नगर कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय महिला, जलेसर रोड कांशीराम टाउनशिप निवासी 28 वर्षीय युवती के अलावा हसायन क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी 55 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही कस्बा सिंकदराराऊ के हुरमतगंज निवासी 14 वर्षीय किशोर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जाता है कि रेपिड किट के माध्यम से किशोर का सैंपल लिया गया था।

सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 424 हो गया है, जिसमें 76 एक्टिव केस हो गए हैं। चार लोगों की अभीतक जिले में मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें