श्री राम व हनुमान जी शोभायात्रा कल निकलेगी
Hathras News - सासनी में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक भूपेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 अप्रैल को रामोत्सव और श्री हनुमान जी जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालने की योजना बनाई गई। सुबह 9 बजे श्री हनुमान...

सासनी। विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड सासनी की बैठक भूपेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें दिनांक 12 अप्रैल दिन शनिवार को रामोत्सव व श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के बारे में चर्चा की गई। गुरूवार को आहूत बैठक में प्रखंड मंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि ठीक नौ बजे सुबह श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। और ठीक दस बजे शोभायात्रा लाला देव प्रकाश गर्ग की बगीची से प्रारंभ होकर श्रीरामलीला मैदान पर संपूर्ण होगी। बैठक में डॉ अमित भार्गव, डॉ. विकास सिंह, विद्या भूषण गर्ग जिला सेवा प्रमुख, प्रखंड उपाध्यक्ष पं हेमंत कौशल, चंद्रेश गर्ग, प्रखंड सह मंत्री सचिन भार्गव, जय पाल सिंह कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।