सिकंदराराऊ में मछली पालन वाले तालाब में डूबकर बालक की मौत
Hathras News - -कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार में हुआ हादसा -दादी के साथ खेत पर जाने की

फोटो-
सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार में रविवार सुबह मछली पालन वाले तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
गांव बिलार निवासी दस वर्षीय देव कुमार बघेल पुत्र हरबिलास रविवार सुबह अपनी दादी के साथ खेत पर जाने की कहकर चला गया। रास्ते में दादी को छोड़कर वह बच्चों के साथ कहीं चला गया। जब काफी देर तक देव खेत पर नहीं पंहुचा तो परिजन उसे तलाशने लगे। खोजबीन के दौरान खेत के रास्ते में मछली पालन वाले तालाब के पास परिजनों को देव के कपड़े रखे मिले। इसको लेकर एक युवक ने तालाब में घुसकर बालक को तलाश किया। काफी प्रयास के बाद बालक का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि बालक अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
तीन भाई-बहनों में था सबसे बड़ा
पुलिस के मुताबिक देव के माता-पिता दिव्यांग हैं। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। देव तीनों भाई-बहन में सबसे बड़ा था। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
फोटो 04 सिकंदराराऊ सीएचसी पर रविवार को हादसे की जानकारी देता पीड़ित पिता हरबिलास।
फोटो 05 देव बघेल का फाइल फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।