रोड पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Hathras News - फोटो- 26- संतोष कुमार का फाइल फोटो। रोड पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौतरोड पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौतरोड पार कर र

- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तमन्नागढ़ी के निकट हुआ हादसा - युवक की मौत से परिवार में छाया मातम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा
हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड़ तमन्ना की गढ़ी के निकट अज्ञात वाहन ने रोड पार करते वक्त युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड़ स्थित तमन्ना की गढ़ी निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र होतीलाल रविवार-सोमवार की रात को अपने घर से बाहर आकर अलीगढ़ रोड क्रॉस कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजरे किसी वाहन ने संतोष कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इस बात की जानकारी होने पर मृतक के परिवार के लोग भी घटना स्थल पर आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। मृतक ने अपने पीछे पांच बच्चे व पत्नी को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।