Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसThree vicious policemen robbed of salesmen arrested

सेल्समैन से लूट करने वाले तीन शातिर पुलिस ने दबोचे

फोटो कैप्शन- सहपऊ सेल्समैन से लूट करने वाले शातिर पुलिस ने दबोचेसेल्समैन से लूट करने वाले शातिर पुलिस ने दबोचेसेल्समैन से लूट करने वाले शातिर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 5 Nov 2020 07:36 PM
share Share

शराब कारोबारी के सेल्समैन की आंखों में मिर्च झोंककर पौने चार लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गुरुवार को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किया है। तलाशी के दौरान तीन तमंचे भी मिले हैं।

लोकेश उर्फ आलोक ग्राम सिंघपुर थाना करहल मैनपुरी, गिरिजेश सिंह ग्राम नगला बिच्चू थाना जसवंत नगर इटावा शराब कारोबारी के यहां सेल्समैन का काम करते हैं। डेढ़ महीने पहले दोनों ही लोग सहपऊ व मानिकपुर से पैसा लेकर सादाबाद आ रहे थे। मढ़ाके के पास बाइक सवार तीन लोगों ने आंख में मिर्च झोंकी और 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर भाग निकले। बुधवार की रात सहपऊ पुलिस व एसओजी ने मिलकर तीन शातिरों को दबोच लिया। उनसे एक लाख 70 हजार रुपये और तीन तमंचे बरामद किए हैं। लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी मिली है। पूछताछ में शातिरों ने अपने नाम तेजभान उर्फ हप्पू जाट निवासी मोहल्ला विनोबा नगर सादाबाद, अली हसन ग्राम बढार सादाबाद व मंजीत उर्फ विकास वाल्मीकि निवासी पट्टी बहराम( ग्राम मढ़ाका) सहपऊ बताया है। इस घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद डी के सिसौदिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह ,उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार बघेल, रामनरेश सिंह,दयानन्द सिंह, व आरक्षी विनय कुमार ,नदीम व संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। सीओ सादाबाद ब्रहम सिंह का कहना है कि तीनों लुटेरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें