रालोद के जिला महासचिव को दी धमकी, मुकदमा दर्ज
Hathras News - राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया को जान से मारने की धमकी और चौथ मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बंटी भैया का आरोप है कि कुछ ग्रुपों के सदस्यों ने उनकी...

रालोद के जिला महासचिव को दी धमकी, मुकदमा दर्ज - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया को जान से मारने की धमकी देने और चौथ मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया का आरोप है कि अंबेडकर शोभायात्रा ग्रुप, जाटव आर्मी ग्रुप, भीम आर्मी ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर चौथ वसूली की नीयत से जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल करने के मामले में पुलिस ने सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी विजेंद्र पुत्र हुब्बलाल और विजयपाल कालू पुत्र सुरेंद्र सिंह व विशाल पुत्र भगवान दास निवासी बस्तोई थाना हसायन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी बंटी भैया की छवि को धूमल करने की नीयत से फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में कमेंट बाजी कर रहे थे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।