शिक्षिका को आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर बस्ती के प्रधानाध्यापक पर मुकदमा
Hathras News - बस्ती के ध्यानार्थ: शिक्षिका को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, बस्ती के प्रधानाध्यापक पर मुकदमा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र की एक शिक्षिका को बस्ती में तैनात प्रधानाध्यापक लंबे समय से आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। शिक्षिका वर्तमान में हाथरस में तैनात हैं। पूर्व में बस्ती में तैनाती थी। आपत्ति जताने के बावजूद प्रधानाध्यापक नहीं माना। इस पर पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सासनीगेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने सीओ प्रथम से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उनकी पत्नी हाथरस जिले में सहायक अध्यापिका हैं। इससे पहले बस्ती के एक विद्यालय में तैनात थीं। उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल से व्यक्ति की ससुराल की तरफ से पारिवारिक जानकारी थी। इसके चलते उससे परिचय हो गया। वह व्यक्ति व उनकी पत्नी शिक्षिका को त्योहारों पर मैसेज भेजने लगा। आरोप है कि नंदलाल ने फेसबुक पर शिक्षिका को आपत्तिजनक व अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने फोन कर आपत्ति जताई गई, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 12 अक्टूबर 2024 को फिर से मैसेज भेजे। शिक्षिका ने पति को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने भी फोन करके आपत्ति की। इसके बावजूद नंदलाल ने मैसेज भेजना बंद नहीं किया। इनमें कुछ मैसेज उसने डिलीट भी कर दिए। इसके चलते शिक्षिका व उनके पति आहत हैं। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।