Student Achieves 4th Rank in District While Helping Farmer Father खेतों मे काम के साथ पढ़ाई कर मृदुल ने पाया मुकाम, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsStudent Achieves 4th Rank in District While Helping Farmer Father

खेतों मे काम के साथ पढ़ाई कर मृदुल ने पाया मुकाम

Hathras News - हसायन के ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने पाया जिले में चौथा स्थानखेतों मे काम के साथ कर मृदुल ने पायाखेतों मे काम के साथ कर मृदुल ने पायाखेतों मे का

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
खेतों मे काम के साथ पढ़ाई कर मृदुल ने पाया मुकाम

हसायन के ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने पाया जिले में चौथा स्थान पढ़ाई के साथ साथ छात्र को अपने किसान पिता के साथ करना पड़ता था काम प्रमोद सिंह,हाथरस: कहते है कि यदि कुछ कर गुजरने की तमन्ना यदि दिल में हो तो हर नामुकिन काम भी आसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ हसायन के गांव गोपालपुर के किसान के बेटे ने करके दिखाया है। ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता का साथ खेतीबाड़ी में दिया। छात्र ने 97.8 फीसदी अंक लाकर जिले में चौथा स्थान हासिल किया। गांव गोपालपुर निवासी किसान श्यामवीर सिंह की पत्नी अंजू सिंह को पढ़ाने की जिम्मेदारी निभाई।

वो खुद बीकाम किए हुए थे,उन्होंने अपनी पत्नी को बीए कराया। दंपती के परिवार में बेटी गौरायशी सिंह और बेटा मृदुल प्रताप सिंह है। दंपती शुरु से ही चाहते थे कि उनके दोनों बच्चे पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करें। बच्चों को अफसर बनाने का सपना दंपती ने देखा है। मृदुल प्रताप सिंह ने कड़ी मेहनत करके जनपद में चौथा स्थान हासिल किया। छात्र ने आठ से दस घंटे की पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता का साथ खेती बाड़ी में दिया। कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज मुदुल ने जनपद में चौथा स्थान हासिल किया। जब मृदुल कक्षा प्री प्राइमरी पढ़ रहा था,तब उसकी मां बीए कर रही थी। मृदुल की बहन बीएससी कर रही है। छात्र की सफलता पर उसके स्कूल के संचालक सुभाष चंद्र यादव व प्रधानाचार्य दीपक सेंगर आदि ने उसका स्वागत किया। मृदुल ने अपने जीवन का लक्ष्य गोपनीय रखा है कि आगे चलकर उसे क्या करना है। वो अपने परिजनों से कहता है कि वो कुछ बनकर ही दिखायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।