Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसSo it was costly for the inspector not to keep pace with the traders

तो कहीं व्यापारियों से तालमेल न बिठाना इंस्पेक्टर को महंगा पड़ा

तो कहीं व्यापारियों से तालमेल न बिठाना इंस्पेक्टर को महंगा पड़ा ना इंस्पेक्टर को महंगा पड़ा लगातार हो रहा था इंस्पेक्टर का विरोध। शासन स्तर तक पहुंची कई शिकायतें। जगदीश को दी गयी शहर कोतवाली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 16 May 2020 02:05 AM
share Share

इंस्पेक्टर एके सिंह कोतवाली सदर में लंबी पारी नहीं खेल सके। चार्ज लेने के कुछ दिन बाद ही वह विवादों में घिरते चले गये और आखिर में शुक्रवार को उन्हें हटा दिया। अब कोतवाली की कमान जगदीश चंद को दी गयी है। वैसे भी एके सिंह का पूर्व में ही कासगंज जनपद के लिए तबादला हो चुका है।

शुक्रवार की सुबह एसपी गौरव बंसवाल ने कोतवाली सदर में तैनात एके सिंह को हटाकर साइवर सेल का प्रभारी बना दिया है,क्योंकि उनका पूर्व में ही कासगंज जनपद के लिए तबादला हो चुका है। उनकी जगह सादाबाद निरीक्षक जगदीश चंद को भेजा गया है। हसायन में तैनात इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया को सादाबाद की कमान दी गयी है। हाल में ही अन्य जनपद से आये मृदुल कुमार को हसायन का थाना प्रभारी बनाया गया है। मगर एके सिंह को हटाने के पीछे कहीं न कहीं विवादों का कारण सामने आ रहा है। पहले दवा कारोबारियों ने विरोध किया और उसके बाद तमाम व्यापारियों ने अंदर खाने शिकायतें करना शुरु कर दिया। प्रभारी मंत्री तक उनकी शिकायतें थी कि उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। एसपी गौरव बंसवाल का कहना है कि आला अधिकारियों के निर्देश है कि जिनका तबादला हो चुका है उन्हें चार्ज पर न रखा जाये। इसलिए उन्हें साइबर सेल में कर दिया गया है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद जिनके भी तबादले हो चुके है उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें