Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसSmoke Detected in AC Coach of Udaipur to Patliputra Humsafar Express

हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठने से यात्रियों में मची खलबली

हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठने से यात्रियों में मची खलबली -एक्सप्रेस ट्रेन का हॉट

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 22 Nov 2024 07:33 PM
share Share

उदयपुर सिटी से पाटलिपुत्र बिहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस का हॉट एक्सेल डिटेक्ट होने पर ट्रेन के एसी कोच बी 1 के पहियों में गुरुवार रात धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के निर्देश पर आनन फानन सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन को रोका गया। सूचना मिलते ही वहां आरपीएफ सहित रेलवे का अन्य स्टाफ भी आ गया। काफी मशक्कत के बाद तकनीकी खामी को दूर कर ट्रेन को 45 मिनट बाद स्टेशन से रवाना किया गया। हमसफर एक्सप्रेस गुरुवार रात मथुरा से कासगंज की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन में मौजूद टीटीआई पवन कुमार मीणा को ट्रेन के एसी कोच बी-1 में अजीब सी जलने की गंध महसूस हुई। इस पर उन्होंने गाड़ी में मौजूद एसीसीआई स्टाफ को बुलाकर निरीक्षण कराया। कोच के अंदर तो कुछ नहीं था लेकिन बोगी के नीचे काफी तेज धुआं उठ रहा था। इस पर टीटीआई ने रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन को सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। ट्रेन यहां करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। निरीक्षण करने पर यह पता चला कि ब्रेक बाइडिंग जाम होने पर हॉट एक्सेल से धुआं उठ रहा था। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में धुआं निकालने की सूचना मिली थी। इसको लेकर सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। जांच के बाद तकनीकी खामी को दूर कराने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

-राजेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें