Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसSmart Meters to Enhance Electricity Bill Management and Curb Power Theft in Hathras

अब बिजली के जमा खर्च का हिसाब रखेंगा स्मार्ट मीटर

अब बिजली के जमा खर्च का हिसाब रखेंगा स्मार्ट मीटर। अब बिजली के जमा खर्च हिसाब रखेंगा स्मार्ट मीटर।अब बिजली के जमा खर्च हिसाब रखेंगा स्मार्ट मीटर।अब बि

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 22 Nov 2024 07:29 PM
share Share

अब बिजली बिल जमा व खर्च का हिसाब किताब रखेंगे स्मार्ट मीटर। जिले के ढाई सौ ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर लगाए गए हैं। इसके अलावा दस हजार उपपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के साथ बाकी उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जा रहे हैं। दोनों मीटरों की रीडिंग के बाद यह पता लगेगा कि कितना लाइनलॉस हो रहा है। जहां बिजली चोरी मिलेगी। उस हिसाब से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। हाथरस जिले में वर्तमान में दो लाख 65 हजार उपभोक्ताओं को 65 बिजलीघरों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा जिलेभर में करीब साढ़े 23 छोटे बड़े ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बिजली विभाग द्वारा लाइनों को दुरुस्त करने के साथ बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की कार्य योजना तैयार की है। पहले चरण में ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाए गए। अब तक 250 डीटी ट्रांसफार्मरों के अलावा दस हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। बाकी अन्य क्षेत्रों में कार्यदायी संस्था द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर पर लगा डीटी मीटर यह जानकारी देगा कितनी बिजली आई कितनी बिजली का आगे वितरण किया गया। इसी के साथ स्मार्ट मीटर यह बताए कि इस क्षेत्र में जितनी बिजली दी गई है। उस हिसाब से राजस्व आया या नहीं। जहां बिजली चोरी मिलेगी। उन इलाकों में विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस मामले में अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि अब तक ढाई सौ ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाने के साथ दस हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट लगाए जा चुके हैं। बाकी क्षेत्रों में मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें