Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसShopkeeper Arrested for Assaulting Children Over Theft Allegations in Uttar Pradesh

चोरी के आरोप में बच्चों की मकान में बंद करके पिटाई

वारदात -बच्चों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल -मकान में तीनों बच्चों

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 12 Nov 2024 07:23 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सरदार स्थित दुकानदार पर तीन बच्चों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनकी लोहे की सरिया से मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए दुकानदार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं तीन बच्चों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। संजीव कुमार पुत्र खीमचंद निवासी गांव खेड़ा कचौरा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका 10 साल का बेटा अमित गांव के ही 10 साल के अरनव और 11 साल के बादल के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान के मकान में किराए पर दुकान चला रहे अमोद कुमार पुत्र श्रीचंद्र पंडित निवासी गांव अगराना की दुकान पर तीनों बच्चे सामान लेने के लिए रुक गए। उस समय अमोद कुमार अपनी दुकान पर झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान 10 रुपए का नोट कहीं उड़कर गिर गया। इस पर अमोद कुमार ने जाति सूचक गालियां देते हुए तीनों बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया। और मकान में तीनों बच्चों को बंद कर सरिया से पीटा। पटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में नामजद आरोपी दुकानदार के खिलाफ दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। वही दुकानदार द्वारा तीनों बच्चों को लोहे की सरिया से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें